Tuesday, December 24, 2019

डबल झटका: झारखंड की हार से राज्यसभा में BJP को होगा यह बड़ा नुकसान

           


झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में हार बीजेपी के लिए दोहरे झटके की तरह है। झारखंड में हार से बीजेपी को न सिर्फ सत्ता गंवानी पड़ी है, बल्कि इसका खामियाजा संसद में भी भुगतना पड़ सकता हैसोमवार को जारी झारखंड चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा को राज्यसभा में सीटों का नुकसान हो सकता है। भले ही अगला लोकसभा चुनाव 2024 में है, मगर उससे पहले राज्यसभा के चुनावों में बीजेपी को झटका लग सकता है। जब भारतीय जनता पार्टी 2024 में अगले लोकसभा चुनाव के लिए जाएगी तो शायद उस वक्त झारखंड से इसके पास एक भी राज्यसभा की सीट न होहालांकि, आंकड़ें ऐसे कहते हैं कि अगर झारखंड विकास मोर्चा बीजेपी को समर्थन देती है तो राज्यसभा में बीजेपी अपनी वर्तमान टैली बरकरार रख सकती है। बता दें कि झारखंड चुनाव में जेवीएम (प्रजातांत्रिक) ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, मगर अब उसने बीजेपी को समर्थन देना का फैसला लिया है।


हालांकि, भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार यानी एनडीए सरकार राज्यसभा में अल्पमत में है, मगर विपक्ष में भीतरघात की वजह से कई अहम विधेयक मसलन नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, तीन तलाक विधेयक पास कराने में कामयाब रही है।


साल 2020, 2022 और 2024 में दो-दो सीटों पर झारखंड में द्विवार्षिक चुनाव होंगे। दरअसल, झारखंड में राज्यसभा की कुल 6 सीटें हैं, जिनमें वर्तमान में बीजेपी का तीन पर, कांग्रेस और लालू यादव की पार्टी राजद का एक-एक पर कब्जा है। वहीं छठे सीट पर स्वतंत्र सासंद परिमल नाथवाणी हैं।


इन सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और जेएमएम-कांग्रेस-राजद गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होगा। क्योंकि राज्य विधानसभा में मौजूदा सियासी अंकगणित ने इसे पेचीदा बना दिया है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के विपरीत राज्य के निर्वाचित विधायक उच्च सदन के उम्मीदवार के लिए वोट करते हैं। झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं।


किसी भी राज्यसभा उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए कम से कम 28 मतों की जरूरत होगी। बीजेपी के पास सिर्फ 25 सीटें हैं तो ऐसी स्थिति में उसे अन्य दलों का सहारा लेना पड़ेगा। मगर बीजेपी को अगर जेवीएम का साथ मिलता है तो समीकरण बदल सकता है, क्योंकि जेवीएम ने विधानसभा चुनाव में तीन सीटें जीती हैं। इस तरह से झारखंड में जब भी द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव होंगे, हर बार बीजेपी को इन तीन सीटों की जरूरत पड़ेगी।


अगर बीजेपी को जेवीएम के 28 विधायकों का साथ मिलता है तो यह आसानी से तीन सीटें अपने नाम कर सकती है। मगर अभी जो राजनीतिक हालात हैं और अगर जेवीएम बीजेपी से दूरी बनाए रखती है तो फिर बीजेपी के लिए एक भी राज्यसभा सीट जीतना मुश्किल हो जाएगा


राज्यसभा के चुनाव में पहली सीट पर आसानी से जीत हो जाएगी, मगर हर बार दूसरे सीट के लिए ड्रामा देखने को मिल सकता है। झामुमो गठबंधन पहली सीट लाएगा, लेकिन दूसरी सीट के चुनाव में उसके पास केवल 19 अतिरिक्त विधायक हैं, जिसे विधायकों की दूसरी वरीयता के मतों से तय करना होगावहां भी, जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को बीजेपी के मुकाबले फायदा होगा


उम्मीद की जा रही है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार 2021 के अंत तक राज्यसभा में बहुमत में हो जाएगी। मगर अगर बीजेपी झारखंड में एक भी सीट पाने में असफल रहती है तो फिर वह बहुमत के आंकड़े से दूर रह सकती है।


गौरतलब है कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में बने जेएमएम-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है। जेएमएम 30, कांग्रेस 16 और एक सीट पर आरजेडी को जीत मिली है। वहीं, बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें मिली हैं।


Thursday, November 21, 2019

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वापस

                         


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और खुद को मिली विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की सुरक्षा वापस लिये जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि यह राजनीति है और होती रहती है। वहीं लोकसभा में कांग्रेस ने गांधी परिवार की सुरक्षा वापस लिये जाने पर चिंता जाहिर की और जोर देकर कहा कि दोनों की जान को खतरा है


कांग्रेस के सदस्य रवनीत सिंह बिटू ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या किये जाने के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए इस बल का गठन किया गया था। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए राजीव गांधी को यह सुरक्षा मिली थी जिसे उनके प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने वापस ले लिया था।


बिटू ने कहा कि राजीव गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस लिये जाने के चंद महीने बाद ही उनकी हत्या हो गयी थी। इसी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को भी यह सुरक्षा दी गयी थी। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक दस साल के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासन काल के दौरान अफजल गुरू और पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी दी गयी। इसलिए सोनिया गांधी और राहुल गाँधी को जान का खतरा बना हुआ है।


बिटू अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाये थे कि अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें रोक दिया और कहा कि वह यह विषय पूर्व में भी उठा चुके हैं। पर बिटू ने अध्यक्ष से अपनी बात पूरी करने का बार-बार आग्रह किया। अध्यक्ष ने उनकी एक नहीं सुनी। इससे झल्लाकर बिटू ने कहा, “अध्यक्ष जी आप भी उनसे (सरकार से) मिल गये हैं।” इस पर बिरला ने कहा कि उन्हें आसन से ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। उन्हें बाद में भी बात उठाने का मौका मिलेगा


Tuesday, November 19, 2019

एम्स, दिल्ली में साइंटिस्ट के नौ पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

             


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने साइंटिस्ट के कुल नौ पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को भरने के लिए संस्थान वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार निर्धारित तिथियों 27 और 29 नवंबर 2019 को तय पते पर पहुंचकर इसमें शामिल हो सकते हैं। इससे पहले उम्मीदवारों को ई-मेल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2019 है


साइंटिस्ट- कक (फ्लो कीटोमेट्री), पद : 01


साइंटिस्ट- कक (माइक्रोस्कोपी), पद : 01


साइंटिस्ट- कक (जनरल फैसिलिटी), पद : 02


योग्यता : बायोलॉजिकल/लाइफ साइंस में पीएचडी डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।


साइंटिस्ट- कक (बायोइंफॉर्मटिक्स), पद : 01


योग्यता : बायोलॉजिकल/लाइफ साइंस/कम्प्यूटर साइंस/बायोइंफॉर्मेटिक्स/ इंफॉर्मशन टेक्नोलॉजी मेंपीएचडी डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।


वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि (उपरोक्त पांच पद) : 27 नवंबर 2019


साइंटिस्ट- कक (बीएसएल-2/3), पद : 02


साइंटिस्ट- कक (प्रोटियामिक्स), पद : 01


साइंटिस्ट- कक (जीनोमिक्स), पद : 01


योग्यता (उपरोक्त चार पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोलॉजिकल साइंस/ लाइफ साइंस में पीएचडी डिग्री प्राप्त हो।


' इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेतर मंन्यनतम तीन वर्ष का अनुभव पराप्त होना चाहिए।


वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि (उपरोक्त पांच पद) : 29 नवंबर 2019


आय सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 45 वर्ष।


वेतन (उपरोक्त सभी पद) : 67,700 रुपये


चयन प्रक्रिया : वॉक-इन-इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।


आवेदन शुल्क


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क देय नहीं है।


आवेदन प्रक्रिया


वेबसाइट (www.aiims.edu) के होमपेज पर जाएं। यहां पर नोटिस सेक्शन में रिक्रूटमेंट के तहत एम्स रिकरूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।


अब खुलने वाले नए वेबपेज पर टाइटल सेक्शन में हं'Walk-in-Interview for Scientist-II Posts दिया गया है।


इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक और वेबपेज खुलेगाइस पेज पर डाक्युमेंट सेक्शन में डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें


ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।


अब इस विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन पत्र का ए 4 साइज के पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें और इसमें मांगी गई सभी जानकारियां को दर्ज करके निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइ फोटोग्राफ चिपकाएं।


इसके बाद तैयार आवेदन पत्र और मांगे गए प्रमाण पत्रों की स्कैनकॉपी नीचे दी गई ई-मेल आईडी पर निर्धारित तिथि तक भेज दें


इसके साथ ही भरे हुए आवेदन पत्र और प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी व मूल प्रतियों को इंटरव्यू के समय अपने साथ लेकर जाएं।


इस ई-मेल आईडी पर भेजें आवेदन


ई-मेल : recruitmentcellaiims@gmail.com


महत्वपूर्ण तिथियां


ई-मेल से आवेदन करने की अंतिम तिथि :


23 नवंबर 2019


वॉक-इन-इंटरव्यू होगा :


27 और 29 नवंबर 2019


यहां होगा वॉक-इन-इंटरव्यू


डॉक्टर रामालगास्वामी बोर्ड रूम, डायरेक्टर ऑफिस के पास, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली-110029


 


Sunday, November 17, 2019

नव निर्वाचित प्रमुख ने सीएम को गिनाई भटवाड़ी की समस्यायें

                         


भटवाड़ी ब्लाक की नव निर्वाचित प्रमुख विनीता रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से देहरादून में उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने सीएम को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाया और उनके निस्तारण की मांग की। जिस पर सीएम ने क्षेत्र के विकास में गति प्रदान करने के लिये सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।भटवाड़ी ब्लॉक की नवनिर्वाचित ब्लॉक परमुख विनीता रावत ने गत शुकरवार को देहरादून पहंच सीएम तिरवेन्दर सिंह रावत से मलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम से बंद पड़ी लोहारी नागपाला जल विद्युत परियोजना को शुरू करने, क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही पर्यटन विकास योजनाओं शुरू करने की मांग की। जिस पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी समस्याओं को अपने स्तर से हल करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।


UP : उन्नाव में बवाल, पुलिस प्रशासन से भिड़ने के बाद ग्रामीणों ने यूपीसीडा के प्लांट में लगाई आग

             


शनिवार को ट्रांस गंगा सिटी से खदेड़ दिए जाने के बाद गुस्साए किसानों ने रविवार कि सुबह करीब 11:00 बजे यूपीसीडा के गोदाम में आग लगा दिया। आग से उठती लपटों को देख गांव में दहशत फैल गई। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई दो फायर ब्रिगेड के वाहन आग बुझाने में लग गए।


आग की चपेट में आने से लाखों रुपए की प्लास्टिक की पाइप जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे एडीएम राकेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने डीजल पेट्रोल डालकर पाइप को जला दिया है। आग पर काबू काफी हद तक पा लिया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आगजनी करने वाले परियों पर रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा।


बता दें कि शनिवार को उन्नाव के गंगा बैराज रोड स्थित ट्रांसगंगा सिटी में काम कराने पहुंची प्रशासन और यूपीसीडा की टीम पर किसानों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया तो उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव में एएसपी एएसपी विनोद पांडेय, सीओ अंजनी कुमार राय समेत 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस के लाठीचार्ज में 50 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए। शाम को ग्रामीणों ने फिर दबाव बनाने की कोशिश की, तो पुलिस ने हवाई फायरिंग कर स्थिति संभाली।


यूपीसीडा के अधिकारी व चीफ इंजीनियर सुबह ट्रांसगंगा सिटी में काम कराने पहुंचे थे, इस पर किसानों ने उनकी पिटाई की और पथराव शुरू कर दिया। पथराव में जेसीबी मशीन और कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। तनाव के बीच कुछ देर काम हुआ, लेकिन दोपहर बाद सैकड़ों किसान और ग्रामीण फिर काम रुकवाने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो धक्का देते हुए भीड़ आगे बढ़ने लगे।


पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन से पानी की बौछार मारी। विरोध में भीड़ पथराव करने लगी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को ट्रांसगंगा सिटी से खदेड़ दिया। इसमें कई ग्रामीणों के हाथ-पैर टूट गए और उनकी दो दर्जन बाइकें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गईशाम करीब चार बजे को ग्रामीणों ने फिर दबाव बनाने की कोशिश की तो पुलिस ने हवाई फायरिंग कर की जिससे दहशतजदा ग्रामीण पीछे हट गए।


सरकारी राशन की 13 दुकानों पर भी मिलेगा सस्ता प्याज

           


सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में राशन उपभोक्ताओं को सस्ता प्याज भी मिलेगा। जिला पूर्ति विभाग की ओर से निरंजनपर से प्याज की खरीद की गयी है। शकरवार शाम से ही डीलरों । शुरू कर दिया। मंडी में 48 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचा जा रहा है। लेकिन सस्ते गल्ले की दुकानों में भाड़ा लगाकर प्याज 51 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। डीएसओ जसवंत ने बताया कि राशन की दुकान में राशन कार्ड धारकों को सस्ता प्याज उपलब्ध कराया गया है। निरंजनपर मं मंडी से 25 कंतल प्याज खरीदा गया है। उनका कहना है कि शहर की 13 दुकानों को चिहनित किया गया। इसमें कारगी चौक पर विमला शर्मा, भण्डारी बाग पर आरसी सबरवाल, निरंजपुर में ओमप्रकाश, हरिपुर नवादा में जगदीश बिष्ट, नवादा में श्याम थापा, चक्खूवाला में हेमन्त अगरवाल, माता मंदिर रोड धर्मपुर में दिनेश पंवार, रेसकोर्स धर्मपुर में जयंती जोशी, मेहूवाला में गवेश कुमार आ शिमला बाईपास में शकिल अहमद. तलपर चौक शिमला बाईपास मं नासिर खान. ऋषि विहार रोड में मोना खातून, कालीदास रोड में शीला देवी की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्याज उपलब्ध कराया जाएगा।


प्रति राशनकार्ड दो किलो प्याज : प्याज खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को डीलर को राशन कार्ड दिखाना होगा। एक राशन कार्ड पर दो किलो प्याज मिलेगा। राशन डीलरों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वह राशन कार्ड का रिकार्ड भी रजिस्टर में दर्ज करें


निरंजनपुर मंडी में प्याज के दो भाव निरंजनपुर सब्जी मंडी में प्याज के दो भाव रखे गये हैं। खराब गुणवत्ता का प्याज 48 और अच्छी गुणवत्ता का प्याज 55 से 60 रुपये प्रतिकिलो बेचा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर फुटकर में प्याज के रेट 70 -80 रुपये प्रतिकिलो चल रहे हैं। सब्जी मंडी इंस्पेक्टर अजय डबराल का कहना है कि फसल नष्ट होने से फिल्हाल प्याज के रेट में गिरावट आने की संभावना कम जताई जा रही है


 


RRB NTPC RRC Group D Exam Dates 2019: पढ़ें रेलवे एनटीपीसी व लेवल1 भर्ती परीक्षा तिथि पर लेटेस्ट अपडेट

               


RRB NTPC RRC Group D Exam Dates 2019: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी - 1 और आरआरसी गरुप डी परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड शेड्यूल और एग्जाम सेंटर की डिटेल्स बहत जल्द जारी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे रिकरमूटमेंट सेल (आरआरसी) परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। जल्द ही रेलवे परीक्षा तिथि लेकर सामने आएगा।


गौरतलब है कि RRB NTPC Notification के मुताबिक ये परीक्षा जून और सितंबर के बीच आयोजित होनी थी। वहीं RRC Group D Notification के मुताबिक ये परीक्षा सितंबर और अक्टूबर माह में आयोजित होनी थी। लेकिन आधा नवंबर माह निकल जाने के बाद भी CBT-1 Exam Dates का ऐलान हुआ है।


आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी के 35208 पदों के लिए 1 करोड़ 26 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में इतने सारे उम्मीदवारों की परीक्षा कराना रेलवे के लिए एक चुनौती होगा। वहीं आरआसी ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक इस देरी का कारण परीक्षा एजेंसी का न मिल पाना था। रेलवे एक ऐजेंसी की तलाश कर रहा था जो बिना किसी गड़बड़ी के पूरी पारदर्शिता के साथ इस व्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन कर सके।


शरीर पर 'VK' लिख मैदान में घुसा फैन, विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा

             


India vs Bangladesh 1st Test at Indore: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान यहां शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए होलकर स्टेडियम के मैदान में घुसे 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वह भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा परशंसक है और उन्हीं से मिलने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने यह हरकत की थी। हालांकि, विराट कोहली ने भी इस मामले को काफी अच्छे से संभालाविराट कोहली इस फैन के कंधे पर हाथ रखकर उससे कुछ समझाते हुए नजर आए।


युवक ने विराट कोहली का नाम छपी टी-शर्ट पहन रखी थी। हालांकि, जब वह मैदान में घुसा, तब उसने टी-शर्ट उतार दी थी। इस युवक ने रंगों से अपने चेहरे और शरीर पर जगह-जगह विराट कोहली और वीके (कोहली के नाम का शॉट नम) लिख रखा था। उसने अपने हाथ पर कोहली के नाम का टैट भी बनवा रखा था। यही नहीं, उसने अपने बाल खास तरीके से कटवाए थे, जिससे उसके सिर पर भी "वीके" लिखा दिखाई दे रहा था।


Friday, November 15, 2019

एनएसयूआई ने विधायक हॉस्टल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

             


एनएसयूआई ने आयुष और गढ़वाल विवि के छात्रों की फीस बढ़ोतरी की मांग को लेकर विधायक हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। साथ ही जल्द बढ़ी फीस वापस नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रेसकोर्स स्थित विधायक ट्रांजिट हॉस्टल के बाहर छात्रों को रोकने के लिए नेहरू कॉलोनी सीओ पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान पहले से तैनात थे। हॉस्टल को आने वाले तिराहे पर बड़ी संख्या में जुटे छात्रों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में जैसे ही हॉस्टल की ओर कूच किया। पुलिस ने हॉस्टल गेट बंद कर दिया। सीटी बजाते हुए छात्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हॉस्टल गेट पर पहुंचे, उनकी हॉस्टल परिसर में प्रवेश को लेकर पुलिस से नोकझोंक हो गई।


डाक विभाग में 10 वीं-12वीं पास के लिए MTS, पोस्टमैन और पोस्टल असिस्टेंट की भर्तियां

                 


भारतीय डाक विभाग के उत्तराखंड सर्किल में पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पोस्टल असिस्टेंट की 1. पिथौरागढ़ में पोस्टल असिस्टेंट की 1, देहरादून में सोटिंग असिस्टेंट की 5, नैनीताल में पोस्टमैन की 1, पौढ़ी में पोस्टमैन की 1, पिथौरागढ़ में एमटीएस की 1 वैकंसी निकाली गई है। कुल वैकंसी की संख्या 10 है। ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे से निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार www.indiapost.gov.in पर जाकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन देखकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2019 है


आयु सीमा 


न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम 27 वर्ष तय की गई है। आयु की अधिकतम सीमा में ओसी वर्गको 5 वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। ओबीसी वर्ग को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अप्रैल, 2017 से की जाएगी


शैक्षणिक योग्यता


पोस्टल असिस्टेंट सोटिंग असिस्टेंट / पोस्टमैन के पदों पर 12 वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।


12 वीं तक इंग्लिश पढ़ा होना जरूरी है। 10 वीं तक हिन्दी विषय पढ़ा होना जरूरी है।


एमटीएस - 10 वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10 वीं तक हिन्दी व इंग्लिश विषय पढ़ा होना अनिवार्य है


INDVSBAN

                 


बांग्लादेश किरकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। भारत और बांग्लादेश के बीच इस दौर में 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इस दौरान भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। कोलकाता में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 नवंबर से होगी। पहला मैच दिल्ली, दूसरा राजकोट जबकि तीसरा टी-20 मैच नागपुर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आरंभ 14 नवंबर से होगा।


ONGC ने तैयार की नई ऊर्जा रणनीति; तेल, गैस उत्पादन दोगुना करने का लक्षय

             


सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपारेशन (ओएनजीसी) ने अपने घरेलू और वैश्विक तेल क्षेत्रों से तेल और गैस उत्पादन दोगुना करने का लक्षय रखा है। साथ ही कंपनी ने रिफाइनिंग क्षमता तीन गुनी करने और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखने की योजना बनायी है। कंपनी ने 2040 के लिये दृष्टिकोण पत्र में ये लक्षय तय किये हैं। कंपनी के चेयरमैन शशि शंकर ने यह कहा। उन्होंने कहा कि 'ओएनजीसी ऊर्जा रणनीति 2040' में कंपनी को एक विविध ऊर्जा इकाई बनाने के साथ खोज एवं उत्पादन कारोबार से इतर अन्य कारोबार का बेहतर योगदान, आय में तीन गुनी वृद्धि और 5-6 गुना बाजार पूंजीकरण का दृष्टिकोण रखा गया है


कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 में घरेलू तेल क्षेत्रों से 2.42 करोड़ टन कच्चे तेल और 2.58 अरब घन मीटर पराकृतिक गैस का उत्पादन किया। इसके अलावा 1.01 करोड़ टन तेल और 4.736 अरब घन मीटर गैस विदेशी तेल क्षेत्रों से उत्पादित किये गये। ओएनजीसी का कारोबार 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 109,654 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 26,715 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 16 अगस्त को 164,458 करोड़ रुपये रहा।


शंकर ने कंपनी की ताजा सालाना रिपोर्ट में कहा कि ओएनजीसी निदेशक मंडल ने हाल ही में कंपनी तथा उसकी अन्य समूह इकाइयों के लिये व्यापार खाका 'ओएनजीसी ऊर्जा रणनीति 2040 को मंजूरी दी। इस दृष्टिकोण पत्र में खोज एवं उत्पादन, रिफाइनिंग, विपणन और अन्य कारोबार से आय में तीन गुना वृद्धि, शुद्ध लाभ में चार गुना बढ़ोतरी, इसमें गैर तेल ओर गैस कारोबार से 10 प्रतिशत योगदान तथा मौजूदा बाजार पूंजीकरण में 5-6 गुना वृद्धि का लक्षय रखा गया है।


पुरोला के आसपास तलाशे जा रहे क्रूड ऑयल के स्रोत

                           


पुरोला के आसपास के गांवों के नजदीक ओएनजीसी के तवावधान में विगत तीन दिनों से करूड ऑयल की संभावनाओं को देखते हुए सर्व के द्वितीय चरण का कार्य किया जा रहा है। अल्फा जिओ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी एवं ओएनजीसी के संयुक्त सर्वेक्षण के अंतर्गत उत्तराखंड के तलछटी घाटियों में 2 डी भूकम्पीय सर्वेक्षण में हाईड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन एवं प्राकृतिक गैस और तेल की संभावना तलाशी जा रही हैं।पहाड़ों की तलहटियों में सदियों से कुछ न कुछ प्राकृतिक संसाधन भूमि के अंदर छुपे हैं। हिमालयन तलछटी घाटियां अवशादी चट्टानों के भंडार हैं। जिससे जाहिर होता है कि यहा प्रकृति हाईड्रोकार्बन और प्राकृतिक गैस एवं ऑइल के स्रोत संभव हैं। कंपनी के सुपरवाइजर संकर चंद ने बताया है कि पूरे क्षेत्र में इस कार्य मे 7 ग्रुप लगे हैं। कुल लगभग 250 से अधिक लोग कार्य में लगे इससे पूर्व हिमांचल के विलासपुर में कार्य हुआ हैं। उन्होंने बताया कि हर 60 मी0 की दूरी पर सॉर्ट पॉइंट एवं हर 20 मी की दूरी पर रिसीवर पॉइंट ड्रील किये जा रहे हैं। जिनकी गहराई 22 मी0 होगी ओर इस प्रकार से यह ड्रील होते जाएंगे जो ब्रमखाल होते हुए ऋषिकेश तक बनेंगे। उसके बाद दूसरी टेक्निकल टीम आगे के कार्यों में लगेगी।