Saturday, November 2, 2019

उतराखण्ड राज्य में बना इतिहास पति-पत्नी दोनों ही प्रमुख बने

उतराखण्ड राज्य में तो यह इतिहास बना होगा की पति-पत्नी दोनों ही प्रमुख बने हो वह भी निर्विरोध और वह भी अलग-अलग राजनीति दलों दोनो नवनिर्वाचित श्री महेंद्र सिंह राणा जी द्वारीखाल एवं श्रीमती बीना राणा कल्जीखाल के निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।


   


टेनिस: नडाल और जोकोविच पेरिस मास्टर्स फाइनल में भिड़त के करीब

                     


राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने अपने मुकाबले जीतकर अंतिम चार में प्रवेश किया, जिससे दोनों पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं। नडाल और जोकोविच के बीच साल के अंत में विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहने की प्रतिद्वंद्विता जारी है। राफेल नडाल ने फ्रांस के वाइल्डकार्ड धारी जो विल्फ्रेंड सोंगा को 7-6, 6-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब वह शनिवार को डनिस शापोवालोव के सामने होंगे, जिन्होंने गेल मोफिल्स को 6-2, 6-2 से मात दीटेनिसः पेरिस मास्टर्स से बाहर हए बोपन्ना-शापोवालोव अंडर-23 विश्व कश्तीः पूजा ने जीती चांदी, भारत को मिला दुसरा पदक यह पक्का है कि 33 साल के नडाल अगले हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में जोकोविच को पछाड़ देंगे, लेकिन यहां खिताब जीतने से अगले महीने लंदन में होने वाले एटीपी टूर फाइनल्स से पहले ही वह साल के अंत में शीर्ष स्थान भी सुनिश्चित कर लेंगेनोवाक जोकोविच ने सातवें वरीय स्टेफानोस सिटसिपास को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी और अब उनका सामना गिरगोर दिमितरोव से होगा,जिन्होंने चिली के गैर वरीयता पराप्त किरस्टियन गारिन को 6-2, 75 से शिकस्त दी।


: प्राईवेट नौकरी में हो रहे अत्याचार की सूचना हेतु प्रार्थना पत्र !!

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार : प्राईवेट नौकरी में हो रहे अत्याचार की सूचना हेतु प्रार्थना पत्र !



उत्तरकाशी : मोरी के खेडमी गांव को सडक से जोड़ने के लिये विधायक गंगोत्री ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

     मोरी ब्लॉक के खेडमी गांव के प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने विधायक गंगोत्री से उनके गांव को सडक से जोड़े जाने के अनुरोध किये जाने पर विधायक गोपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उक्त गांव को राज्य सेक्टर से सडक से जोड़े जाने का अनुरोध किया हैखेडमी के प्रधान का कहना है कि गांव सडक जैसी मूलभूत आवश्यकता से वंचित है। यहाँ के ग्रामीणो को आज भी सडक न होने से लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। पत्र में अवगत कराया गया है कि मोरी के कलासी-बिंगसारी से 7 किलोमीटर की सडक बनने से खेडमी गांव जुड़ेगा। विधायक ने उक्त 7 किलोमीटर की स्वीकृति राज्य सेक्टर से दिलाने के लिये मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। ग्राम प्रधान को उम्मीद है कि गांव के लिये सडक स्वीकृत हो जाएगी।



उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ का क्वीतड़ के ग्राम प्रधान द्वारा किया गया सलाम

पंचायत चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशीयों को अग्रिम शुभकामनायें.. आप को बता दे आज ग्राम प्रधान श्री श्याम सुन्दर सिंह जी देश मे मिशाल बन चुके है..दिल से सलाम ऐसे ग्राम प्रधान को यह उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ का ग्राम सभा क्वीतड़ जहां के ग्राम प्रधान द्वारा पूरे गांव को जबरदस्त तरीके से विकसित किया गया इतना विकास तो शहरों में भी नहीं कर पाए जितना इस गांव के ग्राम प्रधान द्वारा किया गया सलाम है ऐसे ग्राम प्रधान श्री श्याम सुंदर सिंह शॉन पूर्व महासचिव पिथौरागढ़ राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय को जिनके द्वारा गांव की कायाकल्प ही बदल है। 



नौगांव ब्लॉक के धारी वल्ली गाँव का एस एस बी जवान सत्या लाल जम्मू कश्मीर के सोफिया में शहीद हो गया है।

नौगांव ब्लॉक के धारी वल्ली गाँव का एस एस बी जवान सत्या लाल जम्मू कश्मीर के सोफिया में शहीद हो गया है। जवान का पार्थिव शारीर आज शाम तक गाँव पहुंचने की सम्भावना है। रात को सैन्य कैंप से शहीद होने की सूचना मिलते ही गाँव में कोहराम मचा हुआ है। शहीद जवान बेहद खुश मिजाज और मिलनसार था। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों का भरा परिवार छोड़ गया है। 



अध्यक्ष को तीन व उपाध्यक्ष पद के लिये दो ने खरीदे नाम निर्देशन पत्र भाजपा ने चंदन पंवार को बनाया अपना प्रत्याशी, कांग्रेस निर्दलीय को दे सकती समर्थन सूत्र, दीपक का पलड़ा हो सकता है भारी।।

उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)1 नवंबर।उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिये शुक्रवार को नाम निर्देश पत्रों की बिक्री शुरू होने तथा शनिवार को नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिये अध्यक्ष पद के लिये तीन व उपाध्यक्ष पद के लिये दो लोगों ने नामांकन पत्र खरेदे हैं। इधर दावेदार अपने-अपने पक्ष में अधिक सदस्यों के होने का दावा करने लगे है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये भाजपा के अधिकृत प्रतियाशी पूर्व प्रमुख चंदन सिंह पंवार हैं,जबकि कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस निर्दलीय दीपक विजल्वाण को भी अपना समर्थन दे सकती हैउत्तरकाशी जिले में जिला पंचायत सदस्यों में से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद चयन किया जाना है। अध्यक्ष पद के लिये भाजपा की ओर से निर्दलीय चुनाव जीते पूर्व प्रमुख चंदन सिंह पंवार को अपना प्रत्याशी बनाया है,जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं बनाया। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये निर्दलीय दीपक विजल्वाण भी प्रबल दावेदार है। वह अपने पक्ष में 13 सदस्यों का समर्थन होने का दावा कर रहे है,जबकि भाजपा प्रत्याशी भी अपने पक्ष में बहमत कादावा कर रहे हैं। कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। समझा जा रहा है कि कांग्रेस निर्दलीय को भी अपना समर्थन दे सकती है। शुक्रवार हो जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिये हुई नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी चंदन सिंह पंवार, निर्दलीय दीपक विजल्वाण व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने नामांकन पत्र खरीदा है,जबकि उपाध्यक्ष पद के लिये हाकम सिंह और कविता परमार ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। बता दे कि जिला पंचायत सदस्य के 25 वार्डों में से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मात्र तीन ही जीते है,जबकि कांग्रेस के चार जीते है। कई निर्दलीय कांग्रेस और भाजपा विचारधार के भी जीते हैभाजपा की ओर से घोषित किया गया प्रत्याशी नाल्ड कठूड़ वार्ड से चुनाव जीता है। वह पहले से ही भाजपा में रहे है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप भट्ट भी निर्दलीय चुनाव जीते है। दीपक विजल्वाण दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य चुने गये है। वह अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार है और अपने पक्ष में 13 सदस्यों का समर्थन होने की बात कर रहे है। भाजपा प्रत्याशी भी ऐसा ही दावा कर रहे है। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिये नामाकंन पत्र दाखिल होने है तथा 4 नवंबर को नाम वापसी होगी



अध्यक्ष को तीन व उपाध्यक्ष पद के लिये दो ने खरीदे नाम निर्देशन पत्र भाजपा ने चंदन पंवार को बनाया अपना प्रत्याशी, कांग्रेस निर्दलीय को दे सकती समर्थन सूत्र, दीपक का पलड़ा हो सकता है भारी।।



उत्तराखंड की सड़कों से हटेंगे 10 साल पुराने व्यवसायिक वाहन, 4 नवंबर को होगा फैसला

   देहरादून। प्रदूषण कम करने के लिए परिवहन विभाग देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी, उत्तरकाशी सहित संभागीय क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल-पेट्रोल से चलने वाले कमर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है।हालांकि, 10 साल पुराने डीजल-पेट्रोल से चलने वाले कमर्शियल वाहनों को बाहर करने का फैसला अभी तक संभावित है। क्योंकि 4 नवंबर को होने वाली सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में इस प्रस्ताव पर फैसला लिया जायेगा। परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वालों के लिए फ्री परमिट की पॉलिसी बनाने जा रहा है। जिससे शहर में प्रदूषण कम करने के लिए सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिल सके वहीं, परिवहन विभाग द्वारा 10 साल पुराने बस, सिटी बस, ऑटो, विक्रम और टैक्सी आदि कमर्शियल वाहनों को बाहर करने की तैयारी की जा रही है। क्योंकि पुराने पेट्रोल और डीजल से चलने वाले कमर्शियल वाहनों की संख्या बढ़ने से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. प्रदूषण को कम करने के लिए एनजीटी |ने परिवहन विभाग को इन वाहनों को बाहर करने का आदेश दे चुका है। एआरटीओ अरविंद पाण्डे ने बताया की हमारे यहाँ शासन के द्वारा प्रस्ताव आया है कि देहरादून में कॉमर्सियल वाहनों की 10 साल ही आयु सीमा रखी जाये। लेकिन इसका निर्धारण हम लोगों के स्तर से नहीं होगा बल्कि 4 नवंबर को होने वाले सम्भगीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में निर्णय लिया जाएगा बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा और आरटीए जो भी निर्णय देगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


देहरादून को मिलेगा ओपन जिम का तोफा

नवंबर में देहरादून का पहला ओपन जिम खुल रहा है। जनता के लिए यह नि: शुल्क उपलब्ध होगा और 9 नवंबर को राज्य गठन दिवस से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगायह जिम गांधी पार्क में खुल रहा हैजनता के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा और इसमें अलग-अलग पुरुषमहिला वर्ग होंगे। मानीये सुनील उनियाल गामा ने कहा। "नवंबर के पहले सप्ताह तक इस ओपन-जिम का उद्घाटन करने का प्रयास किया जा रहा है। यह पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया पहल के अनुरूप है।"