Saturday, September 24, 2022
बार्सू-बरनाला स्की चेयर लिफ्ट धरातल पर उतारने की मांग
मोरी के राइंका सांकरी में एनएसएस की यूनिट शुरू
उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में शानिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजकीय इंटर सांकरी में 100 इकाईयों वाली नई राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का भी शुभारंभ किया गया।
शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय कीर्ति इंटर कालेज कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज भटवाड़ी एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छाञ-छात्राओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं दूसरी ओर राइंका बर्नीगाड़, कलोगी, पुरोला, नौगांव, बडकोट ,बनचौरा, सविमं इंटर कॉलेज पुरोला, राइंका गुंदियाटगांव,चिन्यालीसौड़ की ओर से अपने-अपने विद्यालय में एक दिवसीय शिविर लगाकर पौधरोपण, स्वच्छता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही निबंध एवं आलेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने बताया कि 1969 को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई थी। जिसके बाद से प्रतिवर्ष इस दिवस को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर राइंका सांकरी में 100 इकाइयों वाली नई राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का भी शुभारंभ किया गया है।
Friday, September 23, 2022
पुरोला क्षेत्र में पशुओं में फैली लंपी बीमारी
पशु चिकित्सकों की टीम जुटी है टीकाकरण व उपचार में रामा सिंराई व कमल सिरांई पट्टी के गांवों में पशुओं में लंपी बीमारी फैली है। यह एक प्रकार का स्किन...
रामा सिंराई और कमल सिरांई पट्टी के गांवों में पशुओं में लंपी बीमारी फैली है। यह एक प्रकार का स्किन रोग बताया जा रहा है। जिसकी चपेट में अब तक सैकड़ों पशु आ चुके हैं। जिससे कुछ पशुओं ने दूध देना बंद कर दिया है। पशुओं में फैल रहे लंपी संक्रमण से पशुपालक दहशत में है। पशु चिकित्सकों की टीम गांवों में टीकाकरण और उपचार से इसके रोकथाम में जुटी है। कोटी गांव के जयवीर सिंह, गुरदेव सिंह, धामपुर के प्रकाश, देवदूंग के प्रेम सिंह ने बताया कि संक्रमण से दुधारु गायों जो पांच-छह किलो दूध देती है, उन्होंने खाना पीना ही छोड़ दिया है। कुमोला गांव की सुमना देवी व ललीता देवी ने रोजी-रोटी चलाने को 6 माह पूर्व डेरी खोली है, लेकिन पशुओं में इस बीमारी से हम चिंतित हैं। गोकुल चंद बताते हैं कि लंपी रोग से तीन दिन पहले एक बैल की मौत हो गई। पशु चिकित्साधिकारी पुरोला डॉ. एनएस नेगी ने बताया कि क्षेत्र में अब तक दर्जनभर पशुओं की मौत हो चुकी है। जबकि 412 मवेशियां संक्रमित है तथा 17 गांवों में अभी तक 1802 मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए पालिका कर्मी रोज प्रातः नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
नगर पालिका परिषद बड़कोट में स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ इंडिया लीग कचरा मुक्त बड़कोट बनाने के लिए कर्मियों ने वार्ड नम्बर एक में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही लोगों को जागरूक किया। नगर के वार्ड एक में स्थित हिमालयन चिल्ड्रन ऐकेडमी में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत के नेतृत्व में पालिका के सेनेट्ररी इन्सपेक्टर जयनन्द सेमवाल ने टोका-टाकी श्लोगन देकर कहा कि जो भी व्यक्ति किसी को कूड़ा फेकते हुए देखेगा तो, उसे टोका-टाकी जरूर करें। इसे दूसरे अर्थों में रोकटोक भी कहते हैं। जिससे हमारी आदत बन जाय कि जो भी कूड़ा फेंके, पॉलीथिन का प्रयोग करे, उसे हम रोकें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम निरन्तर हर एक वार्ड में प्रातः जागरूकता के साथ स्वच्छता अभियान भी चलेगा। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि यदि हमें बाहर गदंगी करता हुआ कोई व्यक्ति दिखे तो उसे हम अवश्य रोकेंगे। पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने सभी से अपील की है कि कूड़ा फेंकने वालो पर जरूर टोका-टाकी करे, स्वच्छता अभियान में हर जन मानस का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर पालिका कर्मचारी, जीरोवेस्ट के सुपरवाइजर नरेश राणा, सरिता रावत, विनोद रावत, आशीष, संजय, अंकित विद्यालय प्रधानाचार्य व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
नौगांव बीडीसी बैठक हंगामे एवं नोकझोंक के साथ हुई संपन्न।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों के द्वारा स्थानीय मुद्दों पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया गया।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं विधायक संजय डोभाल ने सदन कि बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर कार्यवाही की बात कही।
Thursday, September 22, 2022
उत्तरकाशी जिले में मकान गिरने से महिला की मौत
जिले में हो रही बारिश के कारण चिन्यालीसौड़ कुमराडा गांव के मुंडारा नामे तोक में गत देर रात्रि को एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आवासीय मकान के...
PFI पर छापों के बाद अमित शाह की अजित डोभाल संग मीटिंग, बड़े ऐक्शन का बन रहा प्लान
मीटिंग में इस बात पर चर्चा हो रही है कि पीएफआई और उससे जुड़े संगठन एसडीपीआई पर छापों के दौरान क्या सबूत मिले हैं और आगे इनके खिलाफ क्या ऐक्शन लिया जा सकता है। बैठक में अजित डोभाल भी मौजूद हैं।
बुधवार रात से ही सभी राज्यों की पुलिस भी इनके खिलाफ ऐक्टिव थी। अब सरकार यह प्लान बना रही है कि आगे इस संगठन के खिलाफ क्या कड़ा फैसला लिया जाए। यह संगठन को खुद को धार्मिक और सामाजिक कार्य करने वाला बताता है, लेकिन देश में कई हत्याओं और अतिवादी घटनाओं से इसके तार जुड़ने की आशंकाएं रही हैं। यही नहीं उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में केमिस्ट की हत्या में भी इस संगठन का नाम आया था। लेकिन पीएफआई ऐसे मामलों में अपनी कोई भूमिका होने से इनकार करता रहा है।
सबसे ज्यादा 22 लोग केरल से अरेस्ट, महाराष्ट्र से पकड़े गए 20
आज सुबह से ही हुई छापेमारी में सबसे ज्यादा केरल से 22 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20-20 लोग पकड़े गए हैं। आंध्र प्रदेश से 5, असम से 9, दिल्ली से 3, मध्य प्रदेश से 4 और पुदुचेरी से 3 लोगों को एजेंसियों ने पकड़ा है। इसके अलावा तमिलनाडु से 10, यूपी 8 और राजस्थान से भी 2 लोगों को उठाया गया है। इन लोगों पर आतंकी शिविर आयोजित करने, टेरर फंडिंग और लोगों को कट्टरता की सीख देने के आरोप लगे हैं। पीएफआई और उसकी राजनीतिक शाखा एसडीपीआई पर कई सालों से होम मिनिस्ट्री की नजर है।
नौगांव पुरोला बड़कोट यमुनोत्री मेन मार्ग में भूस्खलन के कारण यात्रीगण हुए परेशान
उत्तराखंड मार्ग चकराता रोड जूडो से ऊपर झड़ने के आसपास भूस्खलन के कारण भारी भरकम जाम में फंसे हैं नौगांव पुरोला बड़कोट यमुनोत्री मार्ग के यात्रीगण।
काफी लंबे समय से जाम में फंसे हुए लोग अपनी जान से खेलते हुए आगे बढ़ रहे हैं जबरदस्त लैंडस्लाइड के कारण दोनों तरफ से बहुत लंबा जाम लग गया मौके पर पहुंची जेसीबी चालक ने लैंडस्लाइड के मलबे को फेंक कर जाम खोलने में की मदद।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी वर्षा जबरदस्त लैंडस्लाइड
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बारिश और बर्फबारी ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया है। वहीं यात्रियों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी है। तरसाली गांव के पास अचानक पहाड़ों से मलबा नीचे गिर गया।
हेलगूगाड़ में गंगोत्री हाईवे बंद
गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ के पास बुधवार सांय साढ़े पांच बजे अचानक भारी भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई है। हाईवे के दोनों ओर बड़ी संख्या में यात्री फंस गए हैं। बीआरओ मार्ग को बहाल करने में जुटा है। भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ जोन लगातार नासूर बन रहा है। इस स्थान पर मार्ग बंद होने से गंगोत्री धाम की यात्रा प्रभावित हो रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूस्खलन रुकते ही मार्ग खोलने की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। यात्री वाहनों को भटवाड़ी और गंगनानी में रोका गया है।
उत्तरकाशी में गुरिल्लाओं का जोर दार प्रदर्शन
जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर पीएम को भेजा ज्ञापन जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर पीएम को भेजा ज्ञापन उत्तरकाशी, संवाददाता स्थायी नियुक्ति व...
स्थायी नियुक्ति और पेंशन सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय में जुलूस प्रदर्शन कर रैली निकाली। इस मौके पर गुरिल्लाओं ने डीएम के माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग की।
बुधवार को एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला काली कमली धर्मशाला में संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत की अध्यक्षता में एकत्रित हुए। जहां से सभी जुलूस की सकल में बस अड्डा से भटवाड़ी रोड होते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां पर सभी ने सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम रावत ने कहा कि वह लम्बे समय से शैक्षिक योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दिए जाने, मृतक एवं आयु पार कर चुके प्रशिक्षित गुरिल्लाओं के आश्रितों को पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को किनारे करने पर तुली है। कहा कि गत 03 जून को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए 04 सप्ताह के अंदर मणिपुर की तर्ज पर योजना तैयार करने की बात कही थी। लेकिन दो माह का समय व्यतीत होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और माननीय उच्च न्यायालय व सर्बोच्च न्यायलय के निर्णय को ध्यान में रखते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की। प्रदर्शनकारियों में महावीर सिंह रावत, सुंदर लाल, भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मी बहुगुणा, सुनैना, चंद्र सिंह, अनीता, ऐलम पंवार आदि मौजूद थे।
State Bank of India SBI Probationary Officers PO Recruitment 2022 Online Form
State Bank of India (SBI)
SBI PO Advt No. : CRPD/ PO/2022-23/18 Short Details of Notification
WWW.SARKARIRESULT.COM
Important Dates
|
Application Fee
|
SBI PO Recruitment 2022 Age Limit as on 01/04/2022
|
State Bank of India SBI PO 2022 Vacancy Details Total : 1673 Post
Vacancy Type | Gen | OBC | EWS | SC | ST | Total | SBI PO Eligibility | |
Regular | 648 | 432 | 160 | 240 | 120 | 1600 |
| |
Backlog | 0 | 32 | 0 | 30 | 11 | 73 |
How to Fill SBI PO 2022 Online Form
|
Interested Candidates Can Read the Full SBI PO 2022 Notification Before Apply Online.
Download Mobile Apps for the Latest Updates
Android Apps
Apple IOS Apps
Some Useful Important Links
Apply Online
Click Here
Download Notification
Click Here
Resume Maker, Resize Photo, JPEG to PDF Maker, Other Tools
Click Here
Join Our Telegram Page
Click Here
SBI Official Website
Click Here



भारी बरसात के बाद भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे सहित कई सड़कें बंद, ट्रैफिक डायवर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गईं हैं। सड़कें बंद होने के बाद प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है। प्रशासन की ओर से बंद सड़कों को खाेलने का काम जारी है।
इससे हाईवे के दोनों ओर बड़ी संख्या में यात्री फंस गए हैं। पत्थर गिरने की सूचना पर बीआरओ की जेसीबी मौके पर पहुंची है और मार्ग को बहाल करने में जुटी है। भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ जोन लगातार नासूर बन रहा है। आए दिन बारिश के कारण इस स्थान पर मार्ग बंद होने से गंगोत्री धाम की यात्रा प्रभावित हो रही है।
इसके साथ ही यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बीआरओ की जेसीबी मौके पर पहुंची है। पहाड़ी से भूस्खलन रूकते ही मार्ग खोलने की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। यात्री वाहनों को भटवाड़ी और गंगनानी में रोका गया है।
Wednesday, September 21, 2022
अचानक 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा बाइक पर सवार शख्स, की तस्वीरें नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
चेन्नई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अचानक 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। वह अपनी बाइक खिसका रहा था कि उसके साथ हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि गड्ढे में पड़ी एक लोहे की छड़ से उन्हें चोट आई है। उनके सिर और कंधे पर चोट लगी है। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। स्टॉर्मवॉटर ड्रेनेज सिस्टम के गड्ढों की वजह से यह दूसरा हादसा हुआ है। इससे पहले एक कार गड्ढे में घुस गई थी।
सीसीटीवी में यह पूरी घटना रेकॉर्ड हो गई और बाद में इंटरनेट पर वायरल हो गई। पिछले साल चेन्नई में भारी बारिश की वजह से जलजमाव का संकट खड़ा हो गया था। इसके बाद कॉर्पोरेशन ने स्टॉर्मवॉटर ड्रेन का काम शुरू किया है।
Tuesday, September 20, 2022
2 हफ्ते में गिरेगा बंगले का अवैध निर्माण मोदी सरकार में मंत्री नारायण राणे को HC से भारी झटका.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को दिया करारा झटका। अदालत ने उनके जुहू स्थित बंगले पर बने अवैध निर्माण को 2 सप्ताह में गिराने का आदेश दिया 1 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को बॉम्बे हाई कोर्ट ने करारा झटका दिया है। अदालत ने उनके जुहू स्थित बंगले पर बने अवैध निर्माण को दो सप्ताह के अंदर गिराने का आदेश दिया है। अदालत ने बीएमसी को अवैध निर्माण गिराने का आदेश देते हुए यह माना है कि बंगले के कुछ हिस्से के निर्माण में कोस्टल जोन और फ्लोर स्पेस इंडेक्स का उल्लंघन किया गया है। जस्टिस आरडी धानुका और कमल खाता की बेंच ने कहा कि बीएमसी राणे परिवार की कंपनी के आवेदन को स्वीकार नहीं कर सकती, जिसमें यह मांग की गई है कि वह अनधिकृत निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दे। अदालत ने कहा कि यदि इसे मंजूरी दी जाती है तो फिर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण शुरू हो जाएंगे।
अदालत ने बीएमसी को आदेश दिया है कि वह दो सप्ताह के अंदर अवैध निर्माण को गिरा दे। यही नहीं कार्रवाई के एक सप्ताह के भीतर अनुपालन रिपोर्ट भी सौंपे। बेंच ने राणे पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है और अगले एक सप्ताह के अंदर इसे जमा कराने का आदेश दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान नारायण राणे के वकील ने अदालत से अपने आदेश पर 6 सप्ताह के लिए रोक की मांग की ताकि सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की जा सके। लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। दरअसल नारायण राणे की कंपनी ने अदालत में अर्जी दाखिल कर मांग की थी कि वह आदेश दे कि बीएमसी निर्माण को मंजूरी प्रदान करे।
बीएमसी ने इसी साल जून में नारायण राणे की ओर से अवैध निर्माण को मंजूरी प्रदान करने के लिए बीएमसी के समक्ष पहली अर्जी दी गई थी, जिसे उसने खारिज कर दिया था। इसके बाद उनकी कंपनी ने जुलाई में दूसरा आवेदन दिया था, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया। इस पर नारायण राणे की कंपनी ने हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन वहां भी उसे झटका ही हाथ लगा।