Tuesday, November 16, 2021

Petrol Diesel Price Today : राजस्थान में 116 रुपये तो UP में 95 रुपये में बिक रहा पेट्रोल,

 

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 116.34 रुपये में बिक रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 95.28 रुपये के लिए भुगतान करना पड़ रहा है। इस अंतर की वजह राज्य दर राज्य वैट की अलग-अलग दरें होना है। 

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

किस राज्य ने VAT पर की है सबसे अधिक कटौती?

पंजाब में पेट्रोल पर वैट 11.27 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश में इसमें 6.96 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है। गुजरात में पेट्रोल पर वैट 6.82 रुपये प्रति लीटर घटाया गया है। वहीं ओडिशा ने बिक्रीकर में 4.55 रुपये प्रति लीटर और बिहार ने 3.21 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। लद्दाख में डीजल कीमतों में सबसे अधिक कमी आई है। लद्दाख में डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क की कटौती के अलावा वैट में भी 9.52 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। कर्नाटक ने डीजल पर वैट 9.30 रुपये तथा पुडुचेरी ने 9.02 रुपये प्रति लीटर घटाया है।

पंजाब ने डीजल पर वैट 6.77 रुपये कम किया है जबकि उत्तर प्रदेश ने इसमें 2.04 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।उत्तराखंड ने डीजल पर वैट 2.04 रुपये और हरियाणा ने भी 2.04 रुपये प्रति लीटर घटाया है। बिहार ने डीजल पर वैट 3.91 रुपये और ओडिशा ने 5.69 रुपये प्रति लीटर घटाया है। मध्य प्रदेश ने डीजल पर कर में 6.96 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

शहर

पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीज़ल (रुपये/लीटर)

श्रीगंगानगर

116.34

100.53

पोर्ट ब्लेयर

82.96

77.13

दिल्ली

103.97

86.67

मुंबई

109.98

94.14

चेन्नई

101.40

91.43

कोलकाता

104.67

89.79

भोपाल

107.23

90.87

रांची

98.52

91.56

बेंगलुरु

100.58

85.01

Sunday, November 14, 2021

(PMAY-G) आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम की सौगात, बैंक खातों में ट्रांसफर किए 700 करोड़ Pradhan Mantri Awaas Yojana- Gramin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त ट्रांसफर की गई. Last Updated: Nov 14, 2021, 01:45 PM


प्रधानमंत्री: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (रविवार को) त्रिपुरा (Tripura) के 1 लाख 47 हजार से ज्यादा लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए 700 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (PMAY-G) के तहत उनके पक्के मकान के लिए ग्रांट दी गई हैलाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 700 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया.

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत बैंक खातों में पहली किस्त ट्रांसफर करने के बाद पीएम मोदी ने लाभार्थियों से भी बात कीप्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत बैंक खातों में पहली किस्त ट्रांसफर करने के बाद पीएम मोदी ने लाभार्थियों से भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 7 साल से हमारी यही कोशिश है कि सरकार की योजना का लाभ सभी को मिले. पहले सरकार की योजना का लाभ गिने-चुने लोगों को ही मिलता था.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको पक्का मकान दे सकता हूं लेकिन आपके बच्चों को पक्का भविष्य आप ही दे सकती हैं इसीलिए अपने बच्चों को पढ़ाइए.

Children's Day: उत्तर प्रदेश के जौनपुर की नन्ही सी वैष्णवी को कुदरत ने दिया गजब का दिमाग, खबर पढ़ आप भी रह जाएंगे हैरान उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक नन्ही सी लड़की रहती है, जो देश ही नहीं दुनियाभर में अपने हुनर के बल पर फेमस हो गई है. छोटी सी वैष्णवी श्रीवास्तव को कुदरत ने गजब का दिमाग Written by – mungarsanti Times |Edited by: mungarsanti Times |Last Updated: Nov 14, 2021,

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक नन्ही सी लड़की रहती है, जो देश ही नहीं दुनियाभर में अपने हुनर के बल पर फेमस हो गई है. छोटी सी वैष्णवी श्रीवास्तव को कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है. कक्षा दो पढ़ने वाली महज 7 साल की इस बच्ची ने जो मुकाम हासिल कर किया है, वह ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र हासिल करना तो दूर की बात छू तक नहीं पाते. जिस स्पीड से नॉर्मली बच्चे दो का पहाड़ा पढ़ते हैं, उससे तेज यह मासूम बेटी दुनिया के 196 देशों का नाम और राजधानियां गिना देती है


Saturday, November 13, 2021

उत्तराखंड में खुलकर मनाएं 'बूढ़ी दिवाली', CM धामी ने ट्वीट कर दी लोक पर्व 'इगास' पर सरकारी छुट्टी की जानकारी CM Dhami ने गढ़वाली में ट्वीट करते हुए लिखा-उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति कु प्रतीक लोकपर्व ‘इगास’ पर अब छुट्टी रालि। हमारू उद्देश्य च कि हम सब्बि ये त्यौहार तै बड़ा धूमधाम सै मनौ, अर हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ. Written by – mungarsanti Times |Edited by: mungarsanti Times |Last Updated: Nov 13, 2021

 उत्तराखड: गढ़वाल की समृद्ध लोकसंस्कृति का प्रतीक लोकपर्व इगास पर अब अवकाश होगा. प्रदेश सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी. इसे लेकर सोशल मीडिया में अभियान चलाया जा रहा था. हालांकि अभी इसका शासनादेश जारी नहीं हुआ है

सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर अवकाश की बात ट्विटर पर शेयर की है. खास बात है कि सीएम ने गढ़वाली में ट्वीट करते हुए लिखा-उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति कु प्रतीक लोकपर्वइगासपर अब छुट्टी रालि। हमारू उद्देश्य कि हम सब्बि ये त्यौहार तै बड़ा धूमधाम सै मनौ, अर हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ.

14 नवंबर को है इगास का पर्व
बता दें कि 14 नवम्बर को है इगास का त्यौहार है और इस दिन भी लोग दीपावली की ही तरह इगास के पर्व को मनाते हैं, भैलु खेलते हैं. दरअसल पहाड़ में दीपावली यानी बग्वाल पर्व के 11 दिन बाद इगास पर्व या बूढ़ी दीपावली मनाने की परंपरा है. दीपावली के 11 दिन के बाद उत्तराखंड में इगास का पर्व मनाया जाता है. Igas को पहाड़ की संस्कृति के साथ साथ ऐतिहासिक तथ्यों से भी जोड़ा जाता है.