देहरादून: आज देहरादून प्रदेश कार्यालय में आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने एक प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि किसानों के हक की आवाज उठाने और केन्द्र द्वारा बनाए गए तीनों काले कानूनों के खिलाफ आम आदमी पार्टी 15,16 और 17 नवंबर को उद्यमसिंहनगर में आप नेता और सांसद भगवंत मान की अगुवाई में किसान संकल्प यात्रा निकालने जा रही है , जो जसपुर विधानसभा से शुरू होकर खटीमा विधानसभा तक तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि आप पार्टी शुरू से किसानों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दे रही है और केन्द्र सरकार के काले कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों की मांगों का पूरी तरह से समर्थन करती है. लंबे समय से भारत के अन्नदाता इन काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन अन्नदाता का ही अनाज खाने वाले आज उनकी अनसुनी कर रहे हैं. जबकि जनभावनाओं को समझना, जनता की पीड़ा को समझना एक स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है. लेकिन भाजपा सरकार में इसका अभाव दिखाई दे रहा है, जिस वजह से साल भर से भी ज्यादा समय से किसान अपनी मांगों को लेकर आज भी दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं.
किसानों के समर्थन में AAP हमेशा से साथ, सहयोग और समर्थन दोनों किसानों के साथ उन्होंने आगे कहा कि किसानों के हक के लिए हमेशा ही आप पार्टी ने किसानों के हक में लड़ाई लड़ी है. दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ आप पार्टी के नेता हमेशा खडे़ रहे और उनका हमेशा साथ दिया. आप पार्टी हमेशा जवानों और किसानों का समर्थन करती आई है और हमारी पार्टी की विचारधारा जवानों और किसानों को साथ लेकर आगे बढ़ना है.
पूरे देश में दिल्ली में, किसानों को सबसे ज्यादा फसल बर्बादी पर मिलता है मुआवजा उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा पूरे देश में दिल्ली सरकार मुआवजे के रूप में 50 हजार प्रति हेक्टेयर का मुआवजा देती है. जो दिल्ली सरकार के अलावा अन्य कोई भी सरकार नहीं देती. भारत में सबसे ज्यादा मुआवजा किसानों को दिल्ली में मिलता है, जिसे आप की सरकार देती है.