Monday, November 11, 2019

पैगंबर ने दुनिया को दिया मुहब्बत का पैगाम :

                             


राजधानी में रविवार को ईदमिलादुन्नबी उल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान ईदमिलादुन्नबी का जुलूस बड़े उत्साह के साथ निकाला गया। लोहिया नगर की रज़ा मस्जिद, गांधी ग्राम की ग़ौसिया मस्जिद और कंडोली की साबरी मस्जिद से जुलूस निकाले गये। तीनों जुलूस रंजर्स कालेज स्थित सैयद जमाल शाह की दरगाह पर पहुंचे।


जुलूस में शामिल लोगों ने नबी की शान में सरकार की आमद मरहबा, पत्ती पत्ती फूल फूल यारसूल या रसूल और मुसतफ़ा जाने रहमत पे लाखों सलाम जैसे नारे लगा रहे थे। गांधी ग्राम से निकले जुलूस को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम की शिक्षा बराबरी और अमन का संदेश देती है। हमें उनकी शिक्षा से प्रेरणा लेनी चाहिय। जलूस संस्थापक व नायब सुन्नी शहर क़ाज़ी सैयद अशरफ़ हसेन क़ादरी ने कहा कि नबी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये और दुनिया को महब्बत का पैगाम दिया। आपकी तालीम भी समस्त मानव जाति के लिये है। कहा कि मोहब्ब्त ए रसूल के साथ साथ उनकी इत्तिबा व फ़रमां बरदारी करो और इबादतों के साथ ही अपना अख़लाक़ बेहतर से बेहतर बनाओ और अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी तालीम भी उच्च स्तर तक की दिलाओ तभी हम समाज में अपना खोया हुआ विक़ार पा सकते है। सभा का संचालन गांधी ग्राम की गौसिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नूर उल हुदा ने किया। इस दौरान फ़ारूक़, हारून, सैयद मौहम्मद कैफ़, सैयद अब्दुल, क़ादिर, मास्टर हशमत, अनवर क़ादरी, इम्तियाज़ अली,डाक्टर मुजीबुर्रहमान साहब, राशिद खान, नसीम शमीम, हाफ़िज़ निसार मोबीन शाह आदि।


न्यूज़: सुबह साढ़े छह बजे तक की बड़ी खबरें

सरकार गठन का न्योता मिलने के बाद शिवसेना नेता एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में शिवसेना सरकार गठन के लिए समर्थन मांग सकती है। वहीं, कांगरेस महासचिव अहमद पटेल सोमवार को विधायकों से मिलने के लिए जयपुर जा सकते हैं। हालांकि एनसीपी और कांग्रेस दोनों के नेताओं के रुख से साफ है कि शिवसेना को समर्थन पर फैसला दोनों दलों की सहमति के बाद ही होगा।


Sunday, November 10, 2019

INDVSBAN 3rd T20I: भारत-बांग्लादेश मैच आज, जानें कब-कहां-कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट

बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादश की यह पहली जीत थी। लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली


             


India vs Bangladesh, 3rd T20I at Nagpur: दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (10 नवंबर) को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। रोहित शर्मा चाहेंगे कि उसके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारे। टीम प्रबंधन तेज गंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे।


बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी। लेकिन भारत ने दूसरे मैच में शानदार पलटवार करते हुए राजकोट में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली


 


भागवत कथा को निकाली कलश यात्रा

                   


तीर्थनगरी में गंगा कलश यात्रा के साथ दिव्य श्रीमदभागवत महापुराण कथा की शुरुआत हुई। राज्य स्थापना दिवस पर श्री डांडा नागराजा धर्मक्षेत्र विकास समिति ने श्री रघुनाथ मंदिर श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की गयी है। संगम स्थल पर कथा व्यास स्वामी रसिक महाराज व समिति अध्यक्ष सुभाष देशवाल ने वैदिक मंत्रों के साथ गंगा पूजन किया गया। श्री रघुनाथ कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय द्यार्थियों ने स्वस्ति वाचन किया। शरद्धालु महिलाओं ने नगरभर में मंगल कलश यात्रा निकाली। कथास्थल शरी रघनाथ मंदिर में भगवान के पजन के बाद स्वामी रसिक महाराज ने भागवत की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल वी एन शर्मा, आचार्य शैलेंद्रनारायण, आनन्द नौगाई, सुनील गैरोला, सोमनाथ भट्ट, विनोद जोशी,सुधीर ध्यानी आदि उपस्थित थे।


विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने किया विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन

विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक के 17 माध्यमिक विद्यालयों के 130 छात्र छात्राओं ने अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए।विज्ञान प्रदर्शनी के उप विषय सतत कृषि पद्धतियां में सीनियर वर्ग से राजकीय हाई स्कूल अठाली की सुनीता प्रथम, जीआईसी नैताला की निर्मला द्वितीय तथा राउमा विद्यालय उतरों के हरीश पंवार तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग से जूनियर वर्ग में जीआईसी उत्तरकाशी की मेघा प्रथम व हाई स्कूल आठाली की लक्ष्मी पवार दवितीय स्थान पर रही। उप विषय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में जीआईसी भटवाड़ी की सविता प्रथम, जीआईसी उत्तरकाशी की साक्षी उनियाल द्वितीय व कन्या हाई स्कूल भटवाड़ी की सानिया मिर्जा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग से जीआईसी उत्तरकाशी के हार्दिक शाह प्रथम, जीआईसी उत्तरकाशी की ज्योति पवार द्वितीय तथा जीआईसी उत्तरकाशी की पीयूषी बबिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।उप विषय संसाधन प्रबंधन में जीआईसी मनेरी के जीआईसी सौरा की अवंतिका तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग से जीआईसी उत्तरकाशी के अनंत गिरी प्रथम, जीआईसी गंगोरी अरिपल द्वितीय व जीआईसी उत्तरकाशी के अरुण कुमार/ अर्जुन महर तृतीय स्थान पर रहे। उप विषय औद्योगिक विकास में जीआईसी उत्तरकाशी के अंकित साहू प्रथम, कन्या हाई स्कूल ज्ञानसू की निशा द्वितीय व जीआईसी उत्तरकाशी के शिवम तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग से जीआईसी उत्तरकाशी की संजना प्रथम, जीआईसी उत्तरकाशी के दिव्यांशु द्वितीय व जीआईसी जोशियाड़ा के साहिल व आजाद तृतीय स्थान पर रहे। उप विषय भावी परिवहन और संचार में जीआईसी उत्तरकाशी के जितेंद्र प्रजापति प्रथम, हाई स्कूल उतरौं के शिवम द्वितीय व जीआईसी जोशियाड़ा के आनंद मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग से हाई स्कूल अठाली की मोनिका राणा प्रथम व जीआईसी उत्तरकाशी की अदिति भट्ट द्वितीय स्थान पर रही। उप विषय गणितीय प्रतिरूप एवं शैक्षिक खेल में जीआईसी उत्तरकाशी के सोबन्द्र प्रथम व कन्या हाई स्कूल ज्ञानसू की सुमन राणा दवितीय स्थान पर रहे। जनियर वर्ग से जीआईसी गोरसाली के दीपनारायण परथम. हाई स्कल अठाली की दिया द्वितीय व जीआईसी उत्तरकाशी के हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।वहीं विज्ञान मेला व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में जीआईसी उत्तरकाशी के सचिन चौहान प्रथम, जीआईसी मानपुर की निकिता चौहान द्वितीय तथा जीआईसी उत्तरकाशी की रितिका तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सीमा दत्ता, सुमन रावत, बीपी बिजल्वाण, किरण खंडूड़ी, विजय सिंह कठैत ने छात्रछात्राओं को वैज्ञानिक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित किया। विज्ञान समन्वयक लोकेंद्र सिंह परमार ने बताया है कि प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं 1314 नवंबर को जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। अर्जुन परथम, जीआईसी उत्तरकाशी की आंचल दवितीय व 


राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने पर त्यूणी व साहिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी

                       


राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राम मंदिर आस्था का प्रतीक है। कहा कि करोड़ों लोगों का सपना राम मंदिर निर्माण है। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला देकर लोगों के सपने को साकार करने का काम किया। कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से लोगों का सैकड़ों वर्ष पुराना सपना साकार हो सकेगा। साहिया में पूर्व प्रधान मोहन शर्मा ने बाजार में मिष्ठान वितरण कर लोगों को बधाई दी। उधर, त्यूणी बाजार में भी राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। मौके पर ग्राम प्रधान रतन सिंह चौहान, लेखराज, अनिल शर्मा, जयप्रकाश, प्रल्हाद, मनो जागटा, नरेश राणा, भानू प्रसाद, नीरज शर्मा आदि शामिल रहे।


गढ़वाली-कुमाऊंनी फिल्म बनाने को तैयार: तिग्मांशु

             


जाने-माने फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं अंचल में कई ऐसे विषय बिखरे हुए हैं, जिन पर फिल्में बनाई जानी चाहिए। यदि राज्य सरकार सपोर्ट करती है तो वह गढ़वाली-कुमाऊंनी बोली भाषा की फिल्म बनाने को तैयार हैं। साथ में उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार इस उम्मीद में मदद न दे कि यह फिल्में व्यावसायिक तौर पर सफल होंगी। मसूरी में राज्य स्थापना सप्ताह के तहत आयोजित फिल्म कान्क्लेव में आए तिग्मांशु ने कहा कि, जब तक स्थानीय फिल्मकार बॉलीवुड की तर्ज पर फिल्में बनाने की कोशिश करेंगे, सफल नहीं हो सकते। आंचलिक सिनेमा के पिछड़ने की भी यही वजह है। मलयाली, तमिल, बांग्ला और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि यहां की आंचलिक फिल्मों के विषय उनके प्रांत की समस्याओं से मेल खाते हैं। तिग्मांशु ने कहा कि, वह राज्य में रागदेश, पान सिंह तोमर और यारा की शूटिंग कर चुके हैं। यहां शूटिंग करना उन्हें अच्छा लगता है, क्योंकि यह उनका घर है। वे बोले, वह इस राज्य के बेटे हैं, इसलिए सीएम के सामने अपनी पीड़ा रख सकते हैं। उन्होंने कहा, यहां शूटिंग से अधिक खर्च यूनिट के सदस्यों को लाने-ले जाने और ठहराने पर खर्च हो जाता है। दूसरे राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में होटल और परिवहन सुविधाएं महंगी हैं। उन्होंने कहा कि, सरकार जीएमवीएन, केवीएमएन के जरिए फिल्मकारों की मदद का प्रस्ताव कर सकती है।


Wednesday, November 6, 2019

उत्तरकाशी में नौगांव ब्लॉक प्रमुख की मतगणना

उत्तरकाशी में नौगांव ब्लॉक प्रमुख की मतगणना हुई सम्पन्न । सरोज पंवार,प्रमुख, कृष्ण सिंह जेष्ठ प्रमुख तथा दर्शनी नेगी बनी कनिष्ठ प्रमुख । दर्शनी नेगी को 21 तथा मुकेश को पड़े 19 मत । जेष्ठ प्रमुख में कृष्ण सिंह को 26 तथा प्रेम सिंह को 14 मत पड़े । प्रमुख में सरोज पंवार को 25 तथा अरविन्द रावत को 15 मत पड़े है


Tuesday, November 5, 2019

आईपीएल में ‘पावर प्लेयर' शुरू करने पर आज होगी चर्चा, गांगुली लेंगे फैसला

बोर्ड लीग के अगले संस्करण में 'पावर प्लेयर' का नियम लाने पर विचार कर रही है। इस नियम के तहत टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती हैं।


               


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीगों में शामिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहा है। मंगलवार (5 नवंबर) को मुंबई स्थित मुख्यालय में होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस पर अंतिम फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ही करेंगे।


ऐसा होगा नियम


नए नियम के अनुसार, आपको यदि छह गेंद पर 20 रन चाहिए और आंद्रे रसेल बाहर बैठे हैं क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं और अंतिम-11 का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब, इस नियम से वह ऐसी स्थिति में मैदान पर आ सकते हैं और बड़े शॉट लगाकर मैच बदल सकते हैं। इसी तरह आपको आखिरी ओवर में अगर आपको छह रन बचाने हैं और आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी डग-आउट में बैठा है। तो कप्तान क्या करेगा? वह बुमराह को 19 वां ओवर खत्म होने के बाद लेकर आएगा और फिर आप जानते ही हैं। इस नियम में मैच को बदलने का दम है


Monday, November 4, 2019

SSC MTS result: 19 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का रिजल्ट कल हो सकता है जारी

                 


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पहले चरण के मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के नतीजे कल जारी हो सकते हैं। आपको बता दें कि ये परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी। अभ्यार्थी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के नतीजे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।


आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो इस परीक्षा में करीब 19.18 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी। 39 शिफ्ट में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। एमटीएस जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी की नॉन गजैटिड नॉन मैनिस्टूरियल पोस्ट है।


हालांकि पहले इस परीक्षा के नतीजे 25 अक्टूबर को जारी होने वाले थे। लेकिन पहले स्टेज की एग्जाम के रिजल्ट में देरी के कारण दूसरे स्टेड की परीक्षा को भी दोबारा शेड्यूल किया गया। सकेंड स्टेज की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। 6 सितंबर 2019 को एसएससी ने इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी। पहले आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2019 थी जिसे बढ़ाकर 12 सितंबर 2019 कर दिया गया था। टीयर 1 परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों को टीयर 2 और फिर टीयर 3 परीक्षा में हिस्सा लेना होगा।


अल्मोड़ा युवा सम्मेलन में शिरकत करेंगे चीन के उद्यमी

                                     


राज्य स्थापना सप्ताह के तहत 7 नवंबर को अल्मोड़ा में हो रहे युवा सम्मेलन में चीन के उद्यमी भी शामिल होंगे। चीन में रेडफोर्ट और अम्बर पैलेस ग्रुप के सीईओ द्वारिका प्रसाद रतूड़ी इस दल का नेतृत्व करेंगे। यह दल आपके अपने समाचार-पत्र हिन्दुस्तान' के आमंत्रण पर अल्मोड़ा आ रहा है'हिन्दुस्तान' और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन में द्वारिका प्रसाद रतूड़ी उत्तराखंड के युवाओं के सामने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी बयां करेंगे। रतूड़ी का जन्म टिहरी के केमरिया सौड़ गांव में हुआ था। उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई चमियाला से की। मगर गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़कर वे दिल्ली पहुंच गए।


कई साल 400 रुपये वेतन पर डेयरी में गाय-भैंसों को नहलाने और दूध बेचने के बाद चीन के शियान शहर में वेटर की नौकरी पर लग गए। वहां रतूड़ी ने चीनी भाषा सीखी और फिर उनकी तकदीर बदल गई। रतूड़ी चीन के कई शहरों में रेडफोर्ट और अम्बर पैलेस नाम से होटल की चेन संचालित कर रहे हैं। उन्होंने चीन के साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी पहचान बनाई। वो उत्तराखंड आकर कुछ नया करना चाहते हैं। राज्य स्थापना सप्ताह के भारत-भारती कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम परेड ग्राउंड में होगा। खास बात यह है कि जब उत्तराखंड राज्य का उदय हुआ था, उस वक्त राजनाथ यूपी के सीएम थे और अब राज्य के 20 वें स्थापना दिवस पर वो बतौर मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक झांकी एवं शोभायात्रा में लोक कलाकार उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति दंगे। असोम, नागालैंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा और गुजरात के कलाकार भी अपनी संस्कृति की झलक दिखाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन करने के साथ ही खेल पुरस्कार और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार भी प्रदान करेंगे


युवा सम्मेलन में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी चीन में रेडफोर्ट और अम्बर पैलेस गरुप के सीईओ रतूड़ी के साथ चीन के पांच उद्यमी राज्य के दौरे पर पहुंच रहे हैं। ये उद्यमी युवा सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा के साथ निवेश का प्रस्ताव देंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में चीनी निवेशक लेन बो, पेंग झांग, यिंग सुंग, झंगजी ड्यू, जिनफंग रेन शामिल हैं। दून में सैनिक सम्मेलन आज काव्य संध्या का भी आयोजन राज्य स्थापना सप्ताह के तहत सैनिक सम्मेलन (मरे सैनिक-मेरा अभिमान) देहरादून के हरिद्वार बाईपास रोड स्थित एक होटल में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह आएंगे। शाम पांच बजे काव्य संध्या होगी।


ICC टी-20 वर्ल्डकप 2020 का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होंगे सभी मैच

अंतरराष्ट्रीय किरकेट परिषद (ICC) ने 7 वें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। पहली बार यह टूर्नामंट ऑस्ट्रलिया में खेला जा रहा है। लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली


             


ELBOURNE ICC T20 World Cup 2020: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 7 वें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का पूरा शड्यूल जारी कर दिया है। पहली बार यह टूनामंट ऑस्ट्रलिया खेला जा रहा है। पांच हफ्ते चलने वाला यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक खेला जाएगा। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट खत्म हो गया है। इसमें नीदरलैंड चैंपियन बना है। पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर नीदरलैंड ने खिताब अपने नाम किया। नीदरलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीमें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। इन दोनों टीमों के अलावा ओमान, स्कॉटलैंड, नामीबिया और आयरलैंड ने भी विश्व कप का टिकट कटा लिया है


आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही इसका पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी कम रैंकिंग के कारण पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के लिए सीधे क्वॉलिफाई करने में नाकाम रहे। अब इन दोनों टीमों को 2020 में होने वाले इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा।


हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर साक्षी धौनी ने किया दिल छू लेने वाला कमेंट


INDVSBAN: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया, कहां हुई टीम से गलतियां


आईसीसी सुपर 12 के लिए सीधे क्वॉलिफाई करने वाली टीमों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि मेजबान टीम के साथ नौ अन्य टीमों को इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला है। इनमें शीर्ष रैंकिंग के पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्टरलिया, दक्षिण अफरीका, न्यजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान शामिल हैं।


पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड:


ग्रुप ए-श्रीलंका, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड।


ग्रुप बी- बांगलादेश, नामीबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड


दोनांगरुप स टॉप की 2-2 टीमं सपर 12 मं जाएंगी।


सुपर 12 के ग्रुप इस प्रकार हैं:


ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और गप बी की दूसरे नंबर की टीम


ग्रुप 2: इंडिया, इंगलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम।


कुछ ऐसा है आईसीसी पुरुष 2020 टी20 वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल:


अक्टबूर 18- श्रीलंका बनाम आयरलैंड, पहला मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टबूर 18- पापुआ न्यू गिनी बनाम ओमान, दूसरा मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 19- बांग्लादेश बनाम नामीबिया, तीसरा मैच (बलेरिव ओवल, होबार्ट), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 19- नीदरलैंड्स बनाम स्कॉटलैंड, चौथा मैच (बलेरिव ओवल, होबार्ट), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 20- आयरलैंड बनाम ओमान, पांचवां मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 20- श्रीलंका बनाम पापुआ न्यू गिनी, छठा मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 21- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, सातवां मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 21- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, आठवां मैच (बलेरिव ओवल, होबार्ट), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 22- न्यू पापुआ गिनी बनाम आयरलैंड, नौंवा मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 22- श्रीलंका बनाम ओमान, दसवां मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 23- नीदरलैंड्स बनाम नामीबिया, 11 वां मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 23- बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, 12 वां मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान (सुपर 12, ग्रुप 1) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (सुपर 12, ग्रुप 2) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 25- क्वॉलिफायर 1 vs क्वॉलिफायर 2 (सुपर 12, ग्रुप 1) (बलरिव ओवल), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 11:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (बेलेरिव ओवल), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (पर्थ स्टेडियम), 11:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 29- भारत vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 2) (मेलबर्न किरकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सुपर 12, ग्रुप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड ((सुपर 12, ग्रुप 1) गाबा), 9:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (गाबा), 2:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 1- दक्षिण अफ्रीका Vs अफगानिस्तान (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 1- भारत vs इंग्लैंड (सुपर 12, ग्रुप 2) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 2- क्वॉलिफायर ए 2 vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 2- न्यूजीलैंड vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (गाबा), 2:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 3- पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (सुपर 12, ग्रुप 1) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 3- ऑस्ट्रेलिया vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (एडिलेड ओवल), 2:00 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 4- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (सुपर 12, ग्रुप 2) (गाबा), 2:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 5- दक्षिण अफ्रीका Vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय


नवंबर 5- भारत vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 2:00 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 6- पाकिस्तान vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न किरकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 6- ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 7- इंग्लैंड vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 7- वेस्टइंडीज vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न किरकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 8- दक्षिण अफ्रीका Vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 8- भारत Vs अफगानिस्तान (सुपर 12, गप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 11 - पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल), 2:00 PM भारतीय समयानुसार फाइनल


नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न किरकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


                                                


 


येदियुरप्पा बोले- बयान को तोड़-मरोड़कर कर रही पेश, कांग्रेस आज जाएगी सुप्रीम कोर्ट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बागी विधायकों पर लीक ऑडियो क्लिप में उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। वहीं विपक्षी दल ने विधायकों की बगावत में भाजपा की कथित संलिप्तता को लेकर राज्यव्यापी परदर्शन की घोषणा की है। गत शुकरवार को सामने आए ऑडियो के बाद कांगग्रेस ने कहा है कि वह सोमवार को उच्चतम न्यायालय के सामने यह मामला उठाएगी। येदियुरप्पा ने कहा कि जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया, उन्होंने (अयोग्य ठहराए गए विधायक) अपनी वजह से ऐसा किया और भाजपा का उससे कोई लेना-देना नहीं है।


           


टिकट देने से इनकार :


मुख्यमंत्री ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने इस्तीफा देने वाले विधायकों को टिकट देने की बात कही थी। यदियुरप्पा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में भ्रम पैदा करने के लिए मामले को अनावश्यक रूप से तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।


बयान का बचाव किया:


येदियुरप्पा ने ऑडियो क्लिप में अपने कथित बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि पूरा देश इस बात से वाकिफ है कि अयोग्य ठहराए गए विधायक मुंबई में हैं। वह कथित तौर पर इस ऑडियो में अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस-जद (एस) के विधायकों को पांच दिसंबर के उपचुनाव में टिकट देने का विरोध किए जाने पर नाखुशी प्रकट करते सुनाई देते हैं। अपने कथित बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा-आगे क्या किया जाए, यह हमारी पार्टी तय करेगी-मैंने बस यही कहा है और कुछ नहीं।