Monday, November 4, 2019

INDVSBAN: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया, कहां हुई टीम से गलतियां

INDvSBAN: मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "बांग्लादेश इस जीत की हकदार थी। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब शुरुआत से ही उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा।" लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली


                 


India vs Bangladesh, 1st T20: खराब फील्डिंग, गलत डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) की वजह से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से मात दी। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भारत की हार के लिए खराब फील्डिंग और गलत डीआरएस के फैसले को जिम्मेदार बताया।


मुश्फिकुर रहीम की नाबाद 60 रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश ने पहली बार टी-20 फॉर्मेट में भारत को मात दी। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया नौंवा इंटरनेशनल टी-20 मैच था। बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराकर इतिहास रचा।


दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता में आज भी कोई सुधार नहीं, जहरीली बनी हुई है हवा; पढ़ें 10 खास बातें

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से बिगड़ी हवा की गुणवत्ता में सोमवार सुबह भी कोई सुधार नहीं हुआ। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। डाटा के अनुसार, लोधी रोड इलाके में सोमवार सुबह पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों ही 500 के स्तर पर है। पढ़े, दिल्ली-एनसीआर में परदूषण के कहर से संबंधित दस खास बातें:


           


1- सीपीसीबी डाटा के अनुसार, दिल्ली के आईटीओ के पास स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है। इसके अलावा राजपथ इलाके में भी प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली।


2- प्रदूषण का असर रविवार को हवाई यातायात पर भी दिखाई दिया था। आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानन सेवा पूरी तरह से ठप हो गई। दृश्यता कम होने के चलते 37 विमानों को चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। इसके अलावा 390 विमानों ने या तो देरी से उड़ान भरी या फिर देरी से उतर।


3- खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके प्रदूषण के कारण दिल्ली में सोमवार से ऑड ईवन व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत सोमवार को दिल्ली में वही गाड़ियां चलेंगी जिनके नंबर के अंत में 0,2,4,6,8 आता है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा


4- सम-विषम की व्यवस्था सुबह 8 से शाम 8 बजे तक लागू रहेगी। सम विषम से रविवार को छुट रहेगी। इस बार भी सम-विषम योजना से महिलाओं को छूट दी गई है। कोई भी गाड़ी जो महिला चला रही हो उसे सम-विषम से छुट मिलेगी, इसमें पुरुष सवारी नहीं होना चाहिए। महिला के साथ 12 साल तक का बच्चे को भी छूट मिलेगी। बाइक, इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियों जैसे एंबुलेंस, फायर बिग्रेड पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।


5- दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार पहले भी दो बार सम-विषम योजना को लागू कर चुकी है।


6- बेतहाशा प्रदूषण से नाराज लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं। आकरोश इतना है कि रविवार को लोगों ने नेताओं, यहां तक कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक को नहीं बख्शा। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर स्वरा भास्कर, अर्जुन रामपाल, हरभजन सिंह जैसी हस्तियों ने भी दिल्ली के प्रदूषण पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।


7- वहीं, यूपी के हरदोई में पराली जलाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई। हरकत में आए प्रशासन ने 17 किसानों पर 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है


8- दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर पूर्ण पाबंदी लगी हुई है। इसके तहत दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सभी तरह के निर्माण कार्यों में पांच नंवबर सुबह तक प्रतिबंध रहेगा।


बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ऑड-ईवन को बताया चनावी हथकंडा, कहा- इसका करूंगा उल्लंघन


9- एक्यूआई 0-50 के बीच 'अच्छा , 51-100 के बीच 'संतोषजनक, 101-200 के बीच 'मध्यम, 201-300 के बीच 'खराब, 301-400 के बीच 'अत्यंत खराब, 401-500 के बीच 'गंभीर और 500 के पार 'बेहद गंभीर एवं आपात माना जाता है।


सोशल मीडियाः पराली जलाने का समर्थन कर ट्रोल हुए यूपी के ये मंत्री


10- दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई थी। हालांकि, हल्की बारिश के बाद भी प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली। प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर में 'गंभीर श्रेणी' में बना हुआ था।


सक्सेस मंत्रः समस्याओं के खत्म होने का इंतजार न करें, आगे बढ़ने के लिए कदम उठाएं

किसी छोटे बच्चे से पूछो कि वह क्या बनना चाहता है, तो कोई टीचर बनना चाहता है, कोई डॉक्टर, तो अपने मां या पापा की तरह बनना चाहता है। कुछ दिनों के बाद उनके जवाब बदल जाते हैं। मगर बड़े होने के बाद भी अगर इसी तरह लक्षय बदलना अच्छी बात नहीं। कई बार लोग सफलता न मिलने से निराश होकर अपना रास्ता बदल दते हैं, तो कुछ लोग दूसरों के कहने पर या उनकी देखा-दखी अपना रास्ता बदल दत हैं। मगर ऐसा करना कितना सही है, यह इस कहानी में बताया गया है।


           


एक बार की बात है, एक नि:संतान राजा था, वह बूढा हो चुका था और उसे राज्य के लिए एक योग्य उत्तराधिकारी की चिंता सताने लगी थी। योग्य उत्तराधिकारी के खोज के लिए राजा ने पुरे राज्य में ढिंढोरा पिटवाया कि अमुक दिन शाम को जो मुझसे मिलने आएगा, उसे मैं अपने राज्य का एक हिस्सा दूंगा


राजा के इस निर्णय से राज्य के परधानमंतरी ने रोष जताते हए राजा से कहा, महाराज. आपसे मिलने तो बहुत से लोग आएंगे और यदि सभी को उनका भाग दंगे तो राज्य के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। ऐसा अव्यावहारिक काम न करें। राजा ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी, आप चिंता न करें, देखते रहें, क्या होता है


निश्चित दिन जब सबको मिलना था, राजमहल के बगीचे में राजा ने एक विशाल मेले का आयोजन किया। मेले में नाच-गाने और शराब की महफिल जमी थी, खाने के लिए अनेक स्वादिष्ट पदार्थ थे। मेले में कई खेल भी हो रहे थे


राजा से मिलने आने वाले कितने ही लोग नाच-गाने में अटक गए, कितने ही सुरा-सुंदरी में, कितने ही आश्चर्यजनक खेलों में मशगूल हो गए तथा कितने ही खाने-पीने, घूमने-फिरने के आनंद में डूब गए। इस तरह समय बीतने लगा।


इन सभी के बीच एक व्यक्ति ऐसा भी था जिसने किसी चीज की तरफ देखा भी नहीं। उसके मन में निश्चित ध्येय था कि उसे राजा से मिलना ही है। इसलिए वह बगीचा पार करके राजमहल के दरवाजे पर पहुंच गया। पर वहां खुली तलवार लेकर दो चौकीदार खड़े थे। उन्होंने उसे रोका। उन्हें अनदेखा करके और चौकीदारों को धक्का मारकर वह दौड़कर राजमहल में चला गया, क्योंकि वह निश्चित समय पर राजा से मिलना चाहता था।


जैसे ही वह अंदर पहुंचा, राजा उसे सामने ही मिल गए और उन्होंने कहा, मेरे राज्य में कोई व्यक्ति तो ऐसा मिला जो किसी प्रलोभन में फंसे बिना अपने ध्येय तक पहुंच सका। तुम्हें में आधा नहीं पूरा राजपाट दूंगा। तुम मेरे उत्तराधिकारी बनोगे


इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है :


सफल वही होता है जो लक्षय का निर्धारण करता है, उसपर अडिग रहता है, रास्ते में आने वाली हर कठिनाइयों का डटकर सामना करता है और छोटी-छोटी कठिनाईयों को नजरअंदाज कर देता है। किसी के कहने से अगर आज हम अपना रास्ता बदल रहे हैं, तो हमें यह समझना चाहिए कि जो आज हमें सलाह दे रहा है कल मुश्किल आने पर वह हमारा साथ देगा या नहीं। अगर ऐसा नहीं है, तो हमें भी किसी के कहने पर अपना रास्ता नहीं बदलना चाहिए। हमारे रास्ते में कई प्रलोभन भी आते हैं, अगर हम उनमें अटक गए तो मंजिल से भटकना तय है। सलिए अपने लक्षय की ओर बढ़ते समय परलोभन में अटकने से बचना चाहिए।


Sunday, November 3, 2019

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच क्यों हुई मारपीट?

पूरे मामले की शुरुआत शनिवार की दोपहर हुई. करीब 2:30 बजे एक वकील ने जब लॉकअप के बाहर अपनी कार पार्क करनी चाही तो लॉकअप की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी से कार पार्क करने को लेकर उसकी बहस हो गई.


                 


खास बातें



  1. तीस हजारी कोर्ट में हई थी हिंसक झड़प

  2. कल कई पुलिसकर्मी और वकील हो गए थे घायल

  3. पाकिंग के विवाद शुरू हई थी मारपीट नई दिल्ली:दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. लात-घूसे चले और आगजनी हुई. इस मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, इस पूरे मामले कीशुरुआत शनिवार की दोपहर हुई. करीब 2:30 बजे एक वकील ने जब लॉकअप के बाहर अपनी कार पार्क करनी चाही तो लॉकअप की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी से कार पार्क करने को लेकर उसकी बहस हो गई. इस बहस के बाद वकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसवाले को पीट दिया. करीब 2:40 बजे लोकल पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलने पर पुलिसवाले इकट्ठा हो गए और देखते-देखते मामला हिंसक मारपीट में बदल गया. करीब पौने 3 बजे पुलिसवाले एक वकील को पीटते हुए अंदर ले आये.


केंद्रीय मंत्री की गाड़ी हुई पंक्चर, विधायक बोले- सड़क बनवाइए नहीं तो धरना दूंगा

                   


श्योपुर (विजयपुर), नईदुनिया प्रतिनिधि। चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को पहली बार विजयपुर पहुंचे तो उन्हें खस्ताहाल सड़कों के कड़े अनुभव से गुजरना पड़ा। जर्जर सड़क पर केन्द्रीय मंत्री की कार पंक्चर हो गई। जब सभा में पहुंचे तो क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी ने साफ कह दिया कि, तोमर साहब... यह सड़क नहीं बनी तो मैं आपके खिलाफ धरने पर बैठ जाऊंगा। जबाव में तोमर ने सड़क न बनने का दोष प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दिया। इसके बाद सड़क निर्माण का कोई पक्का वादा तो नहीं किया, लेकिन सात दिन में सड़क के गड्ढों की मरम्मत का भरोसा जरूर दिया।


केन्द्रीय मंत्री तोमर दोपहर एक बजे विजयपुर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ियों के काफिले को अस्पताल के पास ही रुकवा दिया।


सावधान : अब आधार कार्ड में ये चीजें नहीं हो पाएंगी अपडेट, अभी जान लें नहीं तो पड़ेगा पछताना

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त औरयू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता हैआधार कार्ड की क्या महत्ता है इस बारे में तो सब जानते हैं। दरअसल आधार कार्ड हर जगह काम आता है। ऐसे में अक्सर इसमें बदलाव की भी आवश्यकता पड़ती है लेकिन अब UIDAI ने आधार कार्ड में नाम, जेंडर और जन्म की तारीख (DOB) को बदलने पर पाबंदी लगा दी है। बता दें कि अब कोई भी आधार कार्ड होल्डर सिर्फ दो बार ही नाम में चेंज करा सकेंगे. वहीं दूसरी तरफ जेंडर और डेट ऑफ बर्थ में सिर्फ 1 बार ही चेंज हो सकेगा. दरअसल UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड अपडेट में जानकारी बदलने की सीमा फिक्स कर दी गई हैदरअसल UIDAI के इस आदेश की कॉपी के मुताबिक नाम में पूरे लाइफ टाइम में सिर्फ 2 बार बदलाव की छूट होगी. वहीं दूसरी ओर जेंडर में लाइफ टाइम में सिर्फ 1 बार की छूट होगी. डेट ऑफ बर्थ तभी बदल सकेंगे जबतक डॉक्यूमेंट्री प्रूफ पक्का न हो.


                             


 


 


पुरानी शर्तों में कोई बदलाव नहीं


दरअसल UIDAI का इस संबंध में कहना है कि बाकी सभी अपडेट की शर्ते पुरानी रहेंगी. बता दें कि इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल यह आदेश UIDAI के CEO की मंजूरी के बाद जारी किया गया है.


इस तरह अपडेट करें एड्रेस


आपको बता दें कि यदि आप शहर बदल रहे हैं या घर बदल रहे हैं तो आपके लिए आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी है. दरअसल इसके लिए बस आपको अपने नजदीक के आधार केंद्र पर जाना होगा


इसके लगते हैं चार्ज


मालूम हो कि आधार केंद्र पर जब आप आधार अपडेट कराने जाते हैं तो ध्यान रखें कि आपको डेमोग्राफिक बदलाव के लिए 50 रुपये+GST चार्ज के रूप में देना होता बायोमेट्रिक होता है. दरअसल इसके अलावा अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो 50 रुपये+GST चार्ज देने होंगे।


ई-केवाईसी


आपको बता दें कि आधार सर्च के लिए (ई-केवाईसी, कलर प्रिंट आउट आदि) 30 रुपये+GST चार्ज के तौर पर देने होंगे. दरअसल फ्रेश आधार बनवाना बिल्कुल मुफ्त है। बता दें कि इसके अलावा जो बायोमेट्रिक जरूरी है, वह भी मुफ्त में अपडेट होगा


बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले रहे रोहित शर्मा, कही ये बड़ी बात

रोहित शर्मा ने शनिवार को मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपने अनुभवी खिलाड़ियों शाकिब और तमीम की गैर मौजूदगी के बावजूद बांग्लादेश की टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। एजेंसी,नई दिल्ली


                   


India vs Bangladesh, 1st T20I at Delhi: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम की कप्तानी करने जा रहे रोहित शर्मा का मानना है कि मेहमान टीम ने हमेशा भारत को दबाव में रखा है। उन्होंने साथ ही कहा कि बांग्लादेश की टीम घर से बाहर किसी भी टीम को हरा सकती है। बांग्लादेश की टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों तमीम इकबाल और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना ही भारत दौरे पर आई है। तमीम निजी कारणों से दौर से हट चुके हैं जबकि शाकिब पर आईसीसी द्वारा दो साल का प्रतिबंध लगा हुआ है।


भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार (3 नवंबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित ने शनिवार को मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपने अनुभवी खिलाड़ियों शाकिब और तमीम की गैर मौजूदगी के बावजूद बांग्लादेश की टीम किसी भी टीम को हरा सकती है


EPFO ने अपने सभी सदस्यों को जारी की ये चेतावनी, अगर आपका भी है EPF खाता तो जरूर पढ़ें ये खबर

EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने पीएफ खाताधारक सदस्यों को चेतावनी देते हुए खाते से जुड़ी अपनी निजी जानकारी किसी को भी नहीं देने का सुझाव दिया है। ईपीएफओ ने ट्वीट और वेबसाइट के जरिये यह सूचना दी है।


             


   ईपीएफओ ने अपने ट्वीट में कहा है कि संगठन कभी भी अपने सदस्यों/अंशधारकों से आधार नंबर/पैन/यूएएन/बैंक खाता नंबर जैसी निजी जानकारी देने या बैंक में कोई राशि जमा करने को नहीं कहता है। इसलिए फोन पर निजी जानकारी का खुलासा न करें और न ही फोन करने वाले के झांसे में आकर कोई राशि जमा करें।


ईपीएफओ का कहना है कि फर्जीवाड़ा करने वाले ईपीएफओ कर्मचारी बनकर ईपीएफ खाताधारकों से फोन पर उनकी आधार नंबर/पैन/यूएएन/बैंक खाता नंबर जैसी निजी जानकारी आदि मांग सकते हैं। उसका कहना है कि अगर ऐसी कोई फोन आता है तो खाताधारक इसके झांसे में न आएंउल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक (आरबीआई) और बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) भी इस तरह की चेतावनी समय-समय पर जारी करते हैं।


रिजर्व कई बार कह चुका है कि वह किसी खाताधारक को कभी राशि जमा करने को नहीं कहता है। वहीं इरडा भी कह चुका है कि बीमा के नाम पर किसी तरह की राशि वह बीमाधारकों या किसी अन्य व्यक्ति के नाम से नहीं मांगता है। उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए तत्कालीन रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने एक बार प्रेसवार्ता में बेहद सरल शब्दों में कहा था कि यदि मेरे नाम से भी कोई मेल आपको राशि जमा करने कि लिए जाए तो उसपर भरोसा नहीं करना है।


भाजपा की रीता पंवार बनी पुरोला ब्लॉक प्रमुख

विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी रीता संवाद सूत्र, पुरोला (उत्तरकाशी) : पुरोला विकासखंड संवाद सूत्र, पुरोला (उत्तरकाशी) : पुरोला विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी रीता पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुई। जबकि ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर सरिता रावत और कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर सुभाष नेगी को भी निर्विरोध चुना गया। इन पदों के लिए किसी अन्य दावेदार ने नामांकन नहीं किया


                                     


औरंगाबाद में छठ पर्व के दौरान भगदड़, दो बच्चों की हुई मौत

औरंगाबाद में छठ पर्व के दौरान दो बच्चों की भगदड़ में मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस विभाग के द्वारा दी गई। एसपी ने कहा कि हम मृतकों के परिवारवालों को हर संभव मदद दंगे।


                             


औरंगाबाद बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में कुंड के नजदीक छठ पर्व के दो बच्चों की भगदड़ के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई। औरंगाबाद एसपी दीपक बरनवाल ने एनबीटी ऑनलाइन से कहा कि दोनों बच्चों का हाथ अपने परिवारवालों से छुट गया था, जिसके बाद वह भीड़ की चपेट में आ गए।


40 हजार शिक्षक भर्ती अक्तूबर में

प्रयागराजवरिष्ठ संवाददाता


प्रदेश के 4319 सहायता प्राप्त हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो के 39704 रिक्त पदों पर भर्ती अक्तूबर के अंत में शुरू होगीउत्तर प्रदेशमाध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी स्कूलों से सात अगस्त तक खाली पदों की सूचना मांगी थी। यही सूचना अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेन्द्र देव ने भी संयुक्त शिक्षा निदेशकों से मांगी थी।


    प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के 2749, प्रवक्ता (पीजीटी) के 6695 और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 30260 रिक्त पदों की सूचना दिए जाने की जानकारी मिली है। चयन बोर्ड की तरफ से हाईकोर्ट में दिए हलफनामे के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए अक्तूबर के अंत तक विज्ञापन जारी होगा। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख नवंबर अंत तक रहेगी। हालांकि चयन बोर्ड ने अधिकारिक रूप से कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है। अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय के सूत्रों के अनुसार प्रत्येक स्कूल में अध्ययनरत छात्र, एवं रिक्त पदों की सूचना जुटाई गई है।


खास बातें


• प्रधानाचार्य के 2749, प्रवक्ता के 6695 व सहायक अध्यापक के 30260 पद भरे जाएंगे


• अपर निदेशक माध्यमिक ने भी 4300 से अधिक स्कूलों से जुटाई पदों की जानकारी


अक्तूबर 2021 तक लक्ष्य


चयन बोर्ड ने अक्तूबर 2021 तक भर्ती पूरी करने का लक्ष्य रखा है लेकिन उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अगस्त अंत में चयन बोर्ड अध्यक्ष वीरेश कुमार और सदस्यों के साथ बैठक कर सालभर में भर्ती पूरी करने का निर्देश दिया है।


यूपी बोर्ड के मेधावियों को 80 हजार रुपये छात्रवृत्ति


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के मेधावियों को इंस्पायर योजना के तहतसालाना 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके लिए www.inspire-dst.gov.in और www.inspire.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ब्योरा पेज 11


Saturday, November 2, 2019

विराट को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ने से बस 8 रन दूर रोहित शर्मा

India vs Bangladesh, 1st T20I at Delhi: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार (3 नवंबर) से हो रहा है। इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है। विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। इसके साथ ही इस सीरीज में रोहित शर्मा के पास विराट कोहली के एक स्पेशल टी-20 रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका भी होगासीरीज का पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अगर रोहित शर्मा 8 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल विराट कोहली इंटरनेशनल टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। 


   


'सपरगर्ल' हरमनप्रीत कौर ने हवा में एक हाथ से लपका अदभत कैच- VIDEO विराट और रोहित के बीच टी-20 इंटरनेशनल में टॉप पोजिशन की होड़ चलती ही रहती है। दोनों आपस में ही पहले और दूसरे नंबर की अदला-बदली करते रहते हैं। लेकिन अब जब विराट टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं तो ऐसे में रोहित के पास विराट से कहीं आगे निकलने को मौका होगा।



  1. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  2. 2450 रन- 67 पारी: विराट कोहली (भारत)

  3. 2443 रन- 90 पारी: रोहित शर्मा (भारत)

  4. 2285 रन-76 पारी: मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड

  5. 2263 रन- 104 पारी: शोएब मलिक (पाकिस्तान)

  6. 2140 रन-70 पारी: रैंडन मैक्कलम (न्यूजीलैंड)


धौनी के संन्यास की अफवाहों पर कुछ ऐसा था रोहित शर्मा का रिएक्शन बता दें कि टी-20 सीरीज से आराम ले रहे विराट कोहली इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में 240 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं, बांग्लादेश की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह पहली सीरीज होगी।


छठ पूजा 2019: भूलकर भी प्रसाद बनाते समय न करें ये गलतियां छठी मैय्या हो जाएंगी नाराज

               


Chhath Puja 2019: लोक आस्था का महापर्व छठ मुख्यतः बिहार और उत्तरप्रदेश में मनाया जाता है। यह पर्व पूरे 4 दिन तक चलता है। इन 4 दिनों में हर एक दिन प्रसाद में अलग-अलग चीजें बनाई जाती हैं। खास बात यह है कि प्रसाद बनाते समय हर व्रती को कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद माना गया है। ऐसा न करने पर छठी मैय्या आपसे परसन्न होने की जगह नाराज हो सकती है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं प्रसाद बनाते समय पूजा के वो जरूरी नियम


प्याज-लहसुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें छठ का प्रसाद बनाते समय भोजन में प्याज-लहसुन का प्रयोग बिल्कुल न करें। प्रसाद का भोजन शाकाहारी और शुद्ध देसी घी में ही बना हुआ होना चाहिए


हाथ पैर धो लें प्रसाद ग्रहण करने से पहले अपने हाथ और पैरों को अच्छे से धो लें। छठ के इन 4 दिनों में शराबसिगरेट का सेवन करने से भी दूर रहना चाहिए।


सेंधा नमक का करें इस्तेमाल छठ का खाना बनाने के लिए साधारण नमक की जगह सिर्फ सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करें। ध्यान रखें प्रसाद का खाना बनाते समय नमक से बनी किसी चीज को हाथ नहीं लगाना चाहिए।


एक साथ मिलकर करें पूजा छठ की पूजा हमेशा परिवार के सभी सदस्यों को एकसाथ मिलकर करनी चाहिए। सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद सबको एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण करना चाहिए।