Saturday, September 24, 2022

CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ में असिस्टेंट एसआई और हेड कांस्टेबल के 540 पदों पर भर्ती

 

CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर 540 वैकेंसी निकाली हैं। इनमें 122 पद एएसआई और 418 हेड कांस्टेबल के हैं।

CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ में असिस्टेंट एसआई और हेड कांस्टेबल के 540 पदों पर भर्ती
CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर 540 वैकेंसी निकाली हैं। इनमें 122 पद एएसआई (स्टेनोग्राफर) और 418 हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) के हैं। आवेदन की  प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार www.cisfrectt.in पर जाकर 25  अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। 

योग्यता - 12वीं पास। स्टेनो व टाइपिंग का ज्ञान।
 
आयु सीमा - 18 वर्ष से 25 वर्ष। आयु की गणना 25 अक्टूबर से होगी। 

वेतनमान 
एएसआई स्टेनोग्राफर - पे लेवल- 5 (29,200-92,300/- रुपये)
हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)– पे लेवल - 4 (25,500-81,100/- रुपये )

चयन 
शारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट। 

आवेदन फीस  - 100 रुपये
एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं।

No comments: