CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर 540 वैकेंसी निकाली हैं। इनमें 122 पद एएसआई और 418 हेड कांस्टेबल के हैं।

योग्यता - 12वीं पास। स्टेनो व टाइपिंग का ज्ञान।
आयु सीमा - 18 वर्ष से 25 वर्ष। आयु की गणना 25 अक्टूबर से होगी।
वेतनमान
एएसआई स्टेनोग्राफर - पे लेवल- 5 (29,200-92,300/- रुपये)
हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)– पे लेवल - 4 (25,500-81,100/- रुपये )
चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट।
आवेदन फीस - 100 रुपये
एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं।
No comments:
Post a Comment