पक्ष सुनने के बाद मंगलवार तक हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई उत्तरकाशी,...
यूकेएसएसएससी भर्ती घपले में गिरफ्तार उत्तरकाशी के जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत की अवैध संपत्ति मामले में राजस्व और पार्क प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। मोरी के सांकरी में वन विभाग की जमीन पर बनाए गए अवैध रिजॉर्ट और अन्य कब्जे को लेकर विभाग ने रविवार को हाकम सिंह के नाम नोटिस जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक हाकम सिंह का पक्ष सुनने के बाद आगे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हाकम सिंह को वन विभाग के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ सेक्शन 34 के तहत नोटिस जारी किया है। वन्य जीव गोविंद पशु विहार के उप निदेशक डीपी बलोनी रविवार को सुबह सांकरी पहुंचे और दिनभर अवैध कब्जे के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी करने में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि जांच में हाकम सिंह की अवैध संपति वन विभाग की भूमि पर पाई गई है, जिसमें सेब के बाग और रिजॉर्ट शामिल है। विभाग की ओर से इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पक्ष सुनने के बाद आगामी मंगलवार तक संभवत: अवैध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेंगे।
फर्जी वायरल लेटर की जांच के आदेश
एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के हवाले से एक फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। एसपी यदुवंशी ने बताया कि जो फर्जी लेटर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसकी जांच के लिए सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार को निर्देशित किया गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये लेटर किसने सोशल मीडिया में डाला। जबकि पुलिस की ओर से ओर से ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं किया गया था। लेटर में 25 सितंबर को सांकरी में हाकम सिंह के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने का जिक्र किया गया था।
No comments:
Post a Comment