Saturday, September 24, 2022

बार्सू-बरनाला स्की चेयर लिफ्ट धरातल पर उतारने की मांग

 

भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन...

भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बार्सू-बरनाला स्की चेयर लिफ्ट परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए वसरकार से वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग रखी।
प्रमुख विनीता रावत ने सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भागीरथी ईको सेंसिटिव जोन के मास्टर प्लान के अन्तर्गत बार्सू-बरनाला में स्की चेयर लिफ्ट लगना प्रस्तावित है, जिसका भू-वैज्ञानिक सर्वे भी पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसकी वित्तीय स्वीकृति मिल जाती तो बार्सू और बरनाला में शीतकालीन क्रीड़ा और अन्य प्रशिक्षण की गतिविधियों को बढ़ावा मिलता। लेकिन ऐसा न होने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को मायूसी हाथ लग रही है। इसके अलावा विनीता ने कहा कि स्वरोजगार योजना जैसे होमस्टे व अन्य रोजगार संबंधी लघु उद्योगों के लिए भूमि नहीं मिलने से स्थानीय युवा स्वरोजगार से वंचित है। उन्होंने इसका हल निकालने का आग्रह भी किया। इस मौके पर भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत भी थे।

No comments: