Saturday, September 24, 2022

मोरी के राइंका सांकरी में एनएसएस की यूनिट शुरू

 उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में शानिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजकीय इंटर सांकरी में 100 इकाईयों वाली नई राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का भी शुभारंभ किया गया।

शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय कीर्ति इंटर कालेज कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज भटवाड़ी एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छाञ-छात्राओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं दूसरी ओर राइंका बर्नीगाड़, कलोगी, पुरोला, नौगांव, बडकोट ,बनचौरा, सविमं इंटर कॉलेज पुरोला, राइंका गुंदियाटगांव,चिन्यालीसौड़ की ओर से अपने-अपने विद्यालय में एक दिवसीय शिविर लगाकर पौधरोपण, स्वच्छता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही निबंध एवं आलेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने बताया कि 1969 को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई थी। जिसके बाद से प्रतिवर्ष इस दिवस को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर राइंका सांकरी में 100 इकाइयों वाली नई राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का भी शुभारंभ किया गया है।

No comments: