जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर पीएम को भेजा ज्ञापन जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर पीएम को भेजा ज्ञापन उत्तरकाशी, संवाददाता स्थायी नियुक्ति व...
स्थायी नियुक्ति और पेंशन सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय में जुलूस प्रदर्शन कर रैली निकाली। इस मौके पर गुरिल्लाओं ने डीएम के माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग की।
बुधवार को एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला काली कमली धर्मशाला में संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत की अध्यक्षता में एकत्रित हुए। जहां से सभी जुलूस की सकल में बस अड्डा से भटवाड़ी रोड होते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां पर सभी ने सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम रावत ने कहा कि वह लम्बे समय से शैक्षिक योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दिए जाने, मृतक एवं आयु पार कर चुके प्रशिक्षित गुरिल्लाओं के आश्रितों को पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को किनारे करने पर तुली है। कहा कि गत 03 जून को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए 04 सप्ताह के अंदर मणिपुर की तर्ज पर योजना तैयार करने की बात कही थी। लेकिन दो माह का समय व्यतीत होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और माननीय उच्च न्यायालय व सर्बोच्च न्यायलय के निर्णय को ध्यान में रखते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की। प्रदर्शनकारियों में महावीर सिंह रावत, सुंदर लाल, भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मी बहुगुणा, सुनैना, चंद्र सिंह, अनीता, ऐलम पंवार आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment