Monday, September 26, 2022

आत्म निर्भर महिला किसान पखवाड़ा का डुण्डा ब्लॉक मे किया गया आयोजन ।

 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के के अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के सुभ अवसर पर ” आत्म निर्भर महिला किसान पखवाड़ा का आयोजन किया गया गया, जिसमें मिशन के तहत फार्म लाईवलीहुड, महिला किसान गतिविधियों मे चयनित गाँव की कृषि सखी तथा तथा महिला किसान का सर्वे कर्ता तथा सम्बन्धित गाँव के कलस्टर लेवल फेडरेशन के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


जनपद के जिला थिमैटिक विशेषज्ञ एन0आर0एल0एम प्रमेन्द्र राणा ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में मे जनपद मे 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ” आत्म निर्भर महिला किसान पखवाड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आजीविका संवर्धन गतिविधियों पर जानकारी प्रदान करना तथा एन0आर0एल0एम के फार्म लाईवलीहुड गतिविधियों मे जैविक खेती के माध्यम से सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन, बकरी पालन आदि महत्वपूर्ण आय अजृत गतिविधियों से जोड़ा जाना है, जिसमें महिला किसानों का सर्वे कार्य सभी विकास खण्डों में गतिमान है, गौरतलब है कि इस वर्ष 4400 से अधिक महिलाओं को फार्म लाईवलीहुड गतिविधियों मे जोड़ा जाना है,


No comments: