Wednesday, September 21, 2022

अचानक 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा बाइक पर सवार शख्स, की तस्वीरें नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

 चेन्नई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अचानक 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। वह अपनी बाइक खिसका रहा था कि उसके साथ हादसा हो गया।


बताया जा रहा है कि गड्ढे में पड़ी एक लोहे की छड़ से उन्हें चोट आई है। उनके सिर और कंधे पर चोट लगी है। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। स्टॉर्मवॉटर ड्रेनेज सिस्टम के गड्ढों की वजह से यह दूसरा हादसा हुआ है। इससे पहले एक कार गड्ढे में घुस गई थी।

सीसीटीवी में यह पूरी घटना रेकॉर्ड हो गई और बाद में इंटरनेट पर वायरल हो गई। पिछले साल चेन्नई में भारी बारिश की वजह से जलजमाव का संकट खड़ा हो गया था। इसके बाद कॉर्पोरेशन ने स्टॉर्मवॉटर ड्रेन का काम शुरू किया है।


No comments: