उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक नन्ही सी लड़की रहती है, जो देश ही नहीं दुनियाभर में अपने हुनर के बल पर फेमस हो गई है. छोटी सी वैष्णवी श्रीवास्तव को कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है. कक्षा दो पढ़ने वाली महज 7 साल की इस बच्ची ने जो मुकाम हासिल कर किया है, वह ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र हासिल करना तो दूर की बात छू तक नहीं पाते. जिस स्पीड से नॉर्मली बच्चे दो का पहाड़ा पढ़ते हैं, उससे तेज यह मासूम बेटी दुनिया के 196 देशों का नाम और राजधानियां गिना देती है.
No comments:
Post a Comment