Saturday, November 13, 2021

अमरावती में फूंकी गई दुकान; BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज Amarawati In Violence: हिंसा के लिए बीजेपी महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी की सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. बीजेपी नेता ने पूछा है कि आखिर जांच ऐजेंसियां क्या कर रही थीं? Written by – mungarsanti Times |Edited by: mungarsanti Times |Last Updated: Nov 13, 2021,

अमरावती: त्रिपुरा (Tripura) में फैली हिंसा (Violence) की अफवाह का असर त्रिपुरा से करीब 2,500 किलोमीटर अमरावती (Amarawati) में देखने को मिला. शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के 3 शहर अमरावती, नांदेड़ (Nanded) और मालेगांव (Malegaon) में जमकर हिंसा- आगजनी, तोड़फोड़, पुलिस पर हमले, पत्थरबाजी सहित सबकुछ हुआ. त्रिपुरा हिंसा के विरोध में पहले मोर्चा निकाला गया और फिर मोर्चा के नाम जबरदस्त उपद्रव किया गया. इसके विरोध में बीजेपी ने आज (शनिवार को) अमरावती में बंद का आह्वान किया था. इस बीच पुलिस ने बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. दरअसल बंद के दौरान अमरावती में एक खुली दुकान को देखकर बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए और दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.

हिंसा में 5 पुलिसकर्मी घायल

बता दें कि शुक्रवार को मालेगांव में हुए हिंसा में 3 पुलिस अधिकारी, 5 पुलिसकर्मी और 3 आम नागरिक घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए SRPF के दो टुकड़ी और नासिक ग्रामीण पुलिस बल को तैनात किया गया है.

राहुल गांधी की ट्रेनिंग के बाद भड़की हिंसा- संबित पात्रा

इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की ट्रेनिंग के बाद महाराष्ट्र में हिंसा हुई. राहुल गांधी के संबोधन के बाद हिंसा भड़की. त्रिपुरा की फर्जी हिंसा के विरोध में हिंसा की गई.

No comments: