Sunday, November 10, 2019

विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने किया विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन

विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक के 17 माध्यमिक विद्यालयों के 130 छात्र छात्राओं ने अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए।विज्ञान प्रदर्शनी के उप विषय सतत कृषि पद्धतियां में सीनियर वर्ग से राजकीय हाई स्कूल अठाली की सुनीता प्रथम, जीआईसी नैताला की निर्मला द्वितीय तथा राउमा विद्यालय उतरों के हरीश पंवार तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग से जूनियर वर्ग में जीआईसी उत्तरकाशी की मेघा प्रथम व हाई स्कूल आठाली की लक्ष्मी पवार दवितीय स्थान पर रही। उप विषय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में जीआईसी भटवाड़ी की सविता प्रथम, जीआईसी उत्तरकाशी की साक्षी उनियाल द्वितीय व कन्या हाई स्कूल भटवाड़ी की सानिया मिर्जा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग से जीआईसी उत्तरकाशी के हार्दिक शाह प्रथम, जीआईसी उत्तरकाशी की ज्योति पवार द्वितीय तथा जीआईसी उत्तरकाशी की पीयूषी बबिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।उप विषय संसाधन प्रबंधन में जीआईसी मनेरी के जीआईसी सौरा की अवंतिका तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग से जीआईसी उत्तरकाशी के अनंत गिरी प्रथम, जीआईसी गंगोरी अरिपल द्वितीय व जीआईसी उत्तरकाशी के अरुण कुमार/ अर्जुन महर तृतीय स्थान पर रहे। उप विषय औद्योगिक विकास में जीआईसी उत्तरकाशी के अंकित साहू प्रथम, कन्या हाई स्कूल ज्ञानसू की निशा द्वितीय व जीआईसी उत्तरकाशी के शिवम तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग से जीआईसी उत्तरकाशी की संजना प्रथम, जीआईसी उत्तरकाशी के दिव्यांशु द्वितीय व जीआईसी जोशियाड़ा के साहिल व आजाद तृतीय स्थान पर रहे। उप विषय भावी परिवहन और संचार में जीआईसी उत्तरकाशी के जितेंद्र प्रजापति प्रथम, हाई स्कूल उतरौं के शिवम द्वितीय व जीआईसी जोशियाड़ा के आनंद मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग से हाई स्कूल अठाली की मोनिका राणा प्रथम व जीआईसी उत्तरकाशी की अदिति भट्ट द्वितीय स्थान पर रही। उप विषय गणितीय प्रतिरूप एवं शैक्षिक खेल में जीआईसी उत्तरकाशी के सोबन्द्र प्रथम व कन्या हाई स्कूल ज्ञानसू की सुमन राणा दवितीय स्थान पर रहे। जनियर वर्ग से जीआईसी गोरसाली के दीपनारायण परथम. हाई स्कल अठाली की दिया द्वितीय व जीआईसी उत्तरकाशी के हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।वहीं विज्ञान मेला व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में जीआईसी उत्तरकाशी के सचिन चौहान प्रथम, जीआईसी मानपुर की निकिता चौहान द्वितीय तथा जीआईसी उत्तरकाशी की रितिका तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सीमा दत्ता, सुमन रावत, बीपी बिजल्वाण, किरण खंडूड़ी, विजय सिंह कठैत ने छात्रछात्राओं को वैज्ञानिक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित किया। विज्ञान समन्वयक लोकेंद्र सिंह परमार ने बताया है कि प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं 1314 नवंबर को जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। अर्जुन परथम, जीआईसी उत्तरकाशी की आंचल दवितीय व 


No comments: