Saturday, November 2, 2019

उत्तरकाशी : मोरी के खेडमी गांव को सडक से जोड़ने के लिये विधायक गंगोत्री ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

     मोरी ब्लॉक के खेडमी गांव के प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने विधायक गंगोत्री से उनके गांव को सडक से जोड़े जाने के अनुरोध किये जाने पर विधायक गोपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उक्त गांव को राज्य सेक्टर से सडक से जोड़े जाने का अनुरोध किया हैखेडमी के प्रधान का कहना है कि गांव सडक जैसी मूलभूत आवश्यकता से वंचित है। यहाँ के ग्रामीणो को आज भी सडक न होने से लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। पत्र में अवगत कराया गया है कि मोरी के कलासी-बिंगसारी से 7 किलोमीटर की सडक बनने से खेडमी गांव जुड़ेगा। विधायक ने उक्त 7 किलोमीटर की स्वीकृति राज्य सेक्टर से दिलाने के लिये मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। ग्राम प्रधान को उम्मीद है कि गांव के लिये सडक स्वीकृत हो जाएगी।



No comments: