India vs Bangladesh 1st Test at Indore: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान यहां शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए होलकर स्टेडियम के मैदान में घुसे 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वह भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा परशंसक है और उन्हीं से मिलने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने यह हरकत की थी। हालांकि, विराट कोहली ने भी इस मामले को काफी अच्छे से संभालाविराट कोहली इस फैन के कंधे पर हाथ रखकर उससे कुछ समझाते हुए नजर आए।
युवक ने विराट कोहली का नाम छपी टी-शर्ट पहन रखी थी। हालांकि, जब वह मैदान में घुसा, तब उसने टी-शर्ट उतार दी थी। इस युवक ने रंगों से अपने चेहरे और शरीर पर जगह-जगह विराट कोहली और वीके (कोहली के नाम का शॉट नम) लिख रखा था। उसने अपने हाथ पर कोहली के नाम का टैट भी बनवा रखा था। यही नहीं, उसने अपने बाल खास तरीके से कटवाए थे, जिससे उसके सिर पर भी "वीके" लिखा दिखाई दे रहा था।
No comments:
Post a Comment