आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त औरयू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता हैआधार कार्ड की क्या महत्ता है इस बारे में तो सब जानते हैं। दरअसल आधार कार्ड हर जगह काम आता है। ऐसे में अक्सर इसमें बदलाव की भी आवश्यकता पड़ती है लेकिन अब UIDAI ने आधार कार्ड में नाम, जेंडर और जन्म की तारीख (DOB) को बदलने पर पाबंदी लगा दी है। बता दें कि अब कोई भी आधार कार्ड होल्डर सिर्फ दो बार ही नाम में चेंज करा सकेंगे. वहीं दूसरी तरफ जेंडर और डेट ऑफ बर्थ में सिर्फ 1 बार ही चेंज हो सकेगा. दरअसल UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड अपडेट में जानकारी बदलने की सीमा फिक्स कर दी गई हैदरअसल UIDAI के इस आदेश की कॉपी के मुताबिक नाम में पूरे लाइफ टाइम में सिर्फ 2 बार बदलाव की छूट होगी. वहीं दूसरी ओर जेंडर में लाइफ टाइम में सिर्फ 1 बार की छूट होगी. डेट ऑफ बर्थ तभी बदल सकेंगे जबतक डॉक्यूमेंट्री प्रूफ पक्का न हो.
पुरानी शर्तों में कोई बदलाव नहीं
दरअसल UIDAI का इस संबंध में कहना है कि बाकी सभी अपडेट की शर्ते पुरानी रहेंगी. बता दें कि इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल यह आदेश UIDAI के CEO की मंजूरी के बाद जारी किया गया है.
इस तरह अपडेट करें एड्रेस
आपको बता दें कि यदि आप शहर बदल रहे हैं या घर बदल रहे हैं तो आपके लिए आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी है. दरअसल इसके लिए बस आपको अपने नजदीक के आधार केंद्र पर जाना होगा
इसके लगते हैं चार्ज
मालूम हो कि आधार केंद्र पर जब आप आधार अपडेट कराने जाते हैं तो ध्यान रखें कि आपको डेमोग्राफिक बदलाव के लिए 50 रुपये+GST चार्ज के रूप में देना होता बायोमेट्रिक होता है. दरअसल इसके अलावा अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो 50 रुपये+GST चार्ज देने होंगे।
ई-केवाईसी
आपको बता दें कि आधार सर्च के लिए (ई-केवाईसी, कलर प्रिंट आउट आदि) 30 रुपये+GST चार्ज के तौर पर देने होंगे. दरअसल फ्रेश आधार बनवाना बिल्कुल मुफ्त है। बता दें कि इसके अलावा जो बायोमेट्रिक जरूरी है, वह भी मुफ्त में अपडेट होगा
No comments:
Post a Comment