Friday, November 15, 2019

पुरोला के आसपास तलाशे जा रहे क्रूड ऑयल के स्रोत

                           


पुरोला के आसपास के गांवों के नजदीक ओएनजीसी के तवावधान में विगत तीन दिनों से करूड ऑयल की संभावनाओं को देखते हुए सर्व के द्वितीय चरण का कार्य किया जा रहा है। अल्फा जिओ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी एवं ओएनजीसी के संयुक्त सर्वेक्षण के अंतर्गत उत्तराखंड के तलछटी घाटियों में 2 डी भूकम्पीय सर्वेक्षण में हाईड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन एवं प्राकृतिक गैस और तेल की संभावना तलाशी जा रही हैं।पहाड़ों की तलहटियों में सदियों से कुछ न कुछ प्राकृतिक संसाधन भूमि के अंदर छुपे हैं। हिमालयन तलछटी घाटियां अवशादी चट्टानों के भंडार हैं। जिससे जाहिर होता है कि यहा प्रकृति हाईड्रोकार्बन और प्राकृतिक गैस एवं ऑइल के स्रोत संभव हैं। कंपनी के सुपरवाइजर संकर चंद ने बताया है कि पूरे क्षेत्र में इस कार्य मे 7 ग्रुप लगे हैं। कुल लगभग 250 से अधिक लोग कार्य में लगे इससे पूर्व हिमांचल के विलासपुर में कार्य हुआ हैं। उन्होंने बताया कि हर 60 मी0 की दूरी पर सॉर्ट पॉइंट एवं हर 20 मी की दूरी पर रिसीवर पॉइंट ड्रील किये जा रहे हैं। जिनकी गहराई 22 मी0 होगी ओर इस प्रकार से यह ड्रील होते जाएंगे जो ब्रमखाल होते हुए ऋषिकेश तक बनेंगे। उसके बाद दूसरी टेक्निकल टीम आगे के कार्यों में लगेगी।


No comments: