Sunday, November 17, 2019

नव निर्वाचित प्रमुख ने सीएम को गिनाई भटवाड़ी की समस्यायें

                         


भटवाड़ी ब्लाक की नव निर्वाचित प्रमुख विनीता रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से देहरादून में उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने सीएम को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाया और उनके निस्तारण की मांग की। जिस पर सीएम ने क्षेत्र के विकास में गति प्रदान करने के लिये सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।भटवाड़ी ब्लॉक की नवनिर्वाचित ब्लॉक परमुख विनीता रावत ने गत शुकरवार को देहरादून पहंच सीएम तिरवेन्दर सिंह रावत से मलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम से बंद पड़ी लोहारी नागपाला जल विद्युत परियोजना को शुरू करने, क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही पर्यटन विकास योजनाओं शुरू करने की मांग की। जिस पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी समस्याओं को अपने स्तर से हल करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments: