Saturday, November 2, 2019

नौगांव ब्लॉक के धारी वल्ली गाँव का एस एस बी जवान सत्या लाल जम्मू कश्मीर के सोफिया में शहीद हो गया है।

नौगांव ब्लॉक के धारी वल्ली गाँव का एस एस बी जवान सत्या लाल जम्मू कश्मीर के सोफिया में शहीद हो गया है। जवान का पार्थिव शारीर आज शाम तक गाँव पहुंचने की सम्भावना है। रात को सैन्य कैंप से शहीद होने की सूचना मिलते ही गाँव में कोहराम मचा हुआ है। शहीद जवान बेहद खुश मिजाज और मिलनसार था। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों का भरा परिवार छोड़ गया है। 



No comments: