श्योपुर (विजयपुर), नईदुनिया प्रतिनिधि। चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को पहली बार विजयपुर पहुंचे तो उन्हें खस्ताहाल सड़कों के कड़े अनुभव से गुजरना पड़ा। जर्जर सड़क पर केन्द्रीय मंत्री की कार पंक्चर हो गई। जब सभा में पहुंचे तो क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी ने साफ कह दिया कि, तोमर साहब... यह सड़क नहीं बनी तो मैं आपके खिलाफ धरने पर बैठ जाऊंगा। जबाव में तोमर ने सड़क न बनने का दोष प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दिया। इसके बाद सड़क निर्माण का कोई पक्का वादा तो नहीं किया, लेकिन सात दिन में सड़क के गड्ढों की मरम्मत का भरोसा जरूर दिया।
केन्द्रीय मंत्री तोमर दोपहर एक बजे विजयपुर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ियों के काफिले को अस्पताल के पास ही रुकवा दिया।
No comments:
Post a Comment