डामटा में आयोजित यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में आयोजित राज्य स्तरीय कबडडी परतियोगिता के बालक वर्ग में देहरादून की टीम विजेता रही तथा बालिका वर्ग में उधम सिंह नगर की टीम विजेता रही।खेल कूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत खेल फैडरेशन उतरकाशी के द्वारा डामटा में राज्य स्तरीय अंडर-16 बालक/बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग का फाइनल मैच देहरादून एवं टिहरी के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून की टीम विजेता व टिहरी की टीम उप विजेता रही। जबकि बालिका वर्ग का फाइनल मैच उधमसिंह नगर व हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें उधमसिंह नगर की टीम विजेता व हरिद्वार की उप विजेता रहीइस मोके पर विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया गया ।यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कबीना मंतरी एवं धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया। उन्होंने कहा है कि मल हमारो सांस्कृतिक धरोहर है। इस मेले की महत्ता को देखते हुए इसे सरकारी स्तर पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मेले को सरकारी स्तर पर करवाए जाने को लेकर वह समिति का पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर समारोह समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान, सचिव दयाराम थपलियाल, कोषाध्यक्ष बचन सिंह चौहान मंच संचालक कुशला नन्द नौटियाल, सुल्तान सिंह पंवार, उप सचिव बलवीर सिंह चौहान उपाध्यक्ष किशन सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, अनिल चौहान, मुकेश चौहान, उतराखंड कबडडी खेल फैडरेशन के सचिव चेतन जोशी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाणी, उतरकाशी खेल फैडरेशन के सचिव शशिपाल चौहान, टिहरी के सचिव दिनेश कैन्तुरा देहरादून के सचिव किशन डोभाल खेल समन्वय रणवीर तोमर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment