Friday, November 15, 2019

एनएसयूआई ने विधायक हॉस्टल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

             


एनएसयूआई ने आयुष और गढ़वाल विवि के छात्रों की फीस बढ़ोतरी की मांग को लेकर विधायक हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। साथ ही जल्द बढ़ी फीस वापस नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रेसकोर्स स्थित विधायक ट्रांजिट हॉस्टल के बाहर छात्रों को रोकने के लिए नेहरू कॉलोनी सीओ पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान पहले से तैनात थे। हॉस्टल को आने वाले तिराहे पर बड़ी संख्या में जुटे छात्रों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में जैसे ही हॉस्टल की ओर कूच किया। पुलिस ने हॉस्टल गेट बंद कर दिया। सीटी बजाते हुए छात्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हॉस्टल गेट पर पहुंचे, उनकी हॉस्टल परिसर में प्रवेश को लेकर पुलिस से नोकझोंक हो गई।


No comments: