Tuesday, November 19, 2019

एम्स, दिल्ली में साइंटिस्ट के नौ पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

             


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने साइंटिस्ट के कुल नौ पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को भरने के लिए संस्थान वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार निर्धारित तिथियों 27 और 29 नवंबर 2019 को तय पते पर पहुंचकर इसमें शामिल हो सकते हैं। इससे पहले उम्मीदवारों को ई-मेल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2019 है


साइंटिस्ट- कक (फ्लो कीटोमेट्री), पद : 01


साइंटिस्ट- कक (माइक्रोस्कोपी), पद : 01


साइंटिस्ट- कक (जनरल फैसिलिटी), पद : 02


योग्यता : बायोलॉजिकल/लाइफ साइंस में पीएचडी डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।


साइंटिस्ट- कक (बायोइंफॉर्मटिक्स), पद : 01


योग्यता : बायोलॉजिकल/लाइफ साइंस/कम्प्यूटर साइंस/बायोइंफॉर्मेटिक्स/ इंफॉर्मशन टेक्नोलॉजी मेंपीएचडी डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।


वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि (उपरोक्त पांच पद) : 27 नवंबर 2019


साइंटिस्ट- कक (बीएसएल-2/3), पद : 02


साइंटिस्ट- कक (प्रोटियामिक्स), पद : 01


साइंटिस्ट- कक (जीनोमिक्स), पद : 01


योग्यता (उपरोक्त चार पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोलॉजिकल साइंस/ लाइफ साइंस में पीएचडी डिग्री प्राप्त हो।


' इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेतर मंन्यनतम तीन वर्ष का अनुभव पराप्त होना चाहिए।


वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि (उपरोक्त पांच पद) : 29 नवंबर 2019


आय सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 45 वर्ष।


वेतन (उपरोक्त सभी पद) : 67,700 रुपये


चयन प्रक्रिया : वॉक-इन-इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।


आवेदन शुल्क


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क देय नहीं है।


आवेदन प्रक्रिया


वेबसाइट (www.aiims.edu) के होमपेज पर जाएं। यहां पर नोटिस सेक्शन में रिक्रूटमेंट के तहत एम्स रिकरूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।


अब खुलने वाले नए वेबपेज पर टाइटल सेक्शन में हं'Walk-in-Interview for Scientist-II Posts दिया गया है।


इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक और वेबपेज खुलेगाइस पेज पर डाक्युमेंट सेक्शन में डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें


ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।


अब इस विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन पत्र का ए 4 साइज के पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें और इसमें मांगी गई सभी जानकारियां को दर्ज करके निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइ फोटोग्राफ चिपकाएं।


इसके बाद तैयार आवेदन पत्र और मांगे गए प्रमाण पत्रों की स्कैनकॉपी नीचे दी गई ई-मेल आईडी पर निर्धारित तिथि तक भेज दें


इसके साथ ही भरे हुए आवेदन पत्र और प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी व मूल प्रतियों को इंटरव्यू के समय अपने साथ लेकर जाएं।


इस ई-मेल आईडी पर भेजें आवेदन


ई-मेल : recruitmentcellaiims@gmail.com


महत्वपूर्ण तिथियां


ई-मेल से आवेदन करने की अंतिम तिथि :


23 नवंबर 2019


वॉक-इन-इंटरव्यू होगा :


27 और 29 नवंबर 2019


यहां होगा वॉक-इन-इंटरव्यू


डॉक्टर रामालगास्वामी बोर्ड रूम, डायरेक्टर ऑफिस के पास, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली-110029


 


No comments: