तीर्थनगरी में गंगा कलश यात्रा के साथ दिव्य श्रीमदभागवत महापुराण कथा की शुरुआत हुई। राज्य स्थापना दिवस पर श्री डांडा नागराजा धर्मक्षेत्र विकास समिति ने श्री रघुनाथ मंदिर श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की गयी है। संगम स्थल पर कथा व्यास स्वामी रसिक महाराज व समिति अध्यक्ष सुभाष देशवाल ने वैदिक मंत्रों के साथ गंगा पूजन किया गया। श्री रघुनाथ कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय द्यार्थियों ने स्वस्ति वाचन किया। शरद्धालु महिलाओं ने नगरभर में मंगल कलश यात्रा निकाली। कथास्थल शरी रघनाथ मंदिर में भगवान के पजन के बाद स्वामी रसिक महाराज ने भागवत की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल वी एन शर्मा, आचार्य शैलेंद्रनारायण, आनन्द नौगाई, सुनील गैरोला, सोमनाथ भट्ट, विनोद जोशी,सुधीर ध्यानी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment