Sunday, November 3, 2019

40 हजार शिक्षक भर्ती अक्तूबर में

प्रयागराजवरिष्ठ संवाददाता


प्रदेश के 4319 सहायता प्राप्त हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो के 39704 रिक्त पदों पर भर्ती अक्तूबर के अंत में शुरू होगीउत्तर प्रदेशमाध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी स्कूलों से सात अगस्त तक खाली पदों की सूचना मांगी थी। यही सूचना अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेन्द्र देव ने भी संयुक्त शिक्षा निदेशकों से मांगी थी।


    प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के 2749, प्रवक्ता (पीजीटी) के 6695 और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 30260 रिक्त पदों की सूचना दिए जाने की जानकारी मिली है। चयन बोर्ड की तरफ से हाईकोर्ट में दिए हलफनामे के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए अक्तूबर के अंत तक विज्ञापन जारी होगा। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख नवंबर अंत तक रहेगी। हालांकि चयन बोर्ड ने अधिकारिक रूप से कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है। अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय के सूत्रों के अनुसार प्रत्येक स्कूल में अध्ययनरत छात्र, एवं रिक्त पदों की सूचना जुटाई गई है।


खास बातें


• प्रधानाचार्य के 2749, प्रवक्ता के 6695 व सहायक अध्यापक के 30260 पद भरे जाएंगे


• अपर निदेशक माध्यमिक ने भी 4300 से अधिक स्कूलों से जुटाई पदों की जानकारी


अक्तूबर 2021 तक लक्ष्य


चयन बोर्ड ने अक्तूबर 2021 तक भर्ती पूरी करने का लक्ष्य रखा है लेकिन उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अगस्त अंत में चयन बोर्ड अध्यक्ष वीरेश कुमार और सदस्यों के साथ बैठक कर सालभर में भर्ती पूरी करने का निर्देश दिया है।


यूपी बोर्ड के मेधावियों को 80 हजार रुपये छात्रवृत्ति


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के मेधावियों को इंस्पायर योजना के तहतसालाना 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके लिए www.inspire-dst.gov.in और www.inspire.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ब्योरा पेज 11


No comments: