Thursday, February 6, 2025

उत्तराखंड के पहाड़ों में नई रित की नई शुरुआत।

उत्तराखंड के पहाड़ों में बसे छोटे-छोटे गांव के लोगों ने एक और नई रित का आयोजन  अर्थात शुरूवात की है जिसे ध्यानटुडि‌‌यों का मेला कहा जाता है। इस मेले की खास बात यह है। ‌कि इस मेले को मनाने के लिए गांव की सभी बेटियों अर्थात ध्यानटुडि‌‌यों को अपने गांव के ईस्ट देवता के लिए कुछ सोने का आभूषण या कोई भेंट चढ़ने के लिए सभी लोग छोटी-छोटी धनराशि इकट्ठा करते हैं और अपने गांव के इष्ट देवता के लिए बनवाते हैं फिर एक तरीख तय की जाती है और सभी लोग इकट्ठे होकर इस मेले को बड़े धूमधाम से मनाते हैं और गांव के सम्मानित लोग अपने गांव की बेटियों अर्थात ध्यानटुडि‌‌यों को सम्मान देते हुए सम्मानित करते है मेले को बड़े धूमधाम से मनाते हैं

Sunday, January 26, 2025

26 जनवरी के उत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है देहरादून में।

आज 26 जनवरी के उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ देहरादून तथा सपूर्ण भारत देशम मनाया जा रहा है साही ही देखा जा रह है कि हमारे उत्तराखंड के सांस्कृतिक प्रोग्राम तथा रति रिवाज संपूर्ण भारत में तथा विदेशों में भी जानाजा रहा है 
धन्यवाद मुंगरश‌ंति टाइम्स से स्वदेश गरवान।

Friday, June 21, 2024

आज की ताजा खबर उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के छोटे से गांव का एक मासूम बेटा हवा प्यार का सीकर ।

यह घटना जिला उत्तरकाशी के ब्लॉक पुरोला के एक छोटे से गांव अंगोड़ा की है लड़केका नाम अमन है जो एक लड़की के प्यार में पड़ गया था जब दोनों के बीच प्यार मोहब्बत आगे बड़ी हो दोनों ने फैसला किया कि वह दोनों अब शादी करना चाहते हैं दोनों ने अपने-अपने घर में शादी की बात करी तो लडकी के घर वाले इस रिश्ते से खुस नही थे । तो लडकी और लड़के भाग कर शादी करने का फैसला किय किस कारण लड़की के घरवाल नाराज हुए और अपनी लड़की को अपने साथ घर वापस ले गए तथा लड़के के साथ मारपीट भी की और लड़के को डरा धमका कर 20 लख रुपए की मांग की जी करण लड़का डिप्रेशन में आकर लडके मैं आत्महत्या की और आत्महत्या से पहले अपने घर वालों के लिए एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें मृतक अमन ने लिखा है कि हे मां मुझे माफ करना मैं इस जन्म भी तेरा ना हो सका जब मृतक के घर वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने मृतक अमन की लाश को पुलिस के हवाले किया और पोस्टमार्टमके लिए भेज दिय तथा चौकी के सामने मृतक अमन के सभी परिवार संघ अगरा ग्राम वासियों ने भी कड़ा प्रदर्शन किया और लड़की के तथा लड़की के परिवार के खिलाफ कैसे करने की मांग की और मुलजिम को सजा देने की मांग की।